Breaking News Latest News कैंपस खेल झारखण्ड

भुवनेश्वर से योगासन खेल में सिल्वर मेडल जीत कर राची लौटी झारखण्ड की बेटियां : हुआ भव्य स्वागत

राची, झारखण्ड | जून | 14, 2023 :: प्रथम जनजातीय खेल महोत्सव जो भुवनेश्वर में 9 से 12 जून तक कला, संस्कृति मंत्रालय एवम्
युवा खेल कूद मंत्रालय केंद्र सरकार द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमे विभिन्न खेलों को समिलित किया गया था, योगासन खेल में झारखंड की बालिका टीम ने सिल्वर मेडल जीत कर पूरे झारखंड का नाम रोशन किया साथ ही झारखंड की पूरी बालिका टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड के सदस्यों
डॉ. एस. के. घोसाल,
पूजा सिंह,
सोनाली सरकार,
राहुल रंजन ,
राहुल कुमार
ने स्टेशन पहुंच कर
कोच, मैनेजर और खिलाड़ियों
को बधाई दिया और उज्वल भविष्य की कामना किया

विजेता खिलाड़ियों में
रेशमी तिर्की,
सुमन कुमारी तिग्गा,
अनुपा किंडो,
उषा माझी,
रेखा उरांव
सारोठी सरदार
रही।

बालक वर्ग ने भी अच्छा प्रदर्शन कर चौथा स्थान प्राप्त किया।
टीम में
दीपू लोहरा,
आर्यन लोहरा,
गोविंद कुमार,
सुमित उरांव,
सूरज उरांव,
नीरज उरांव
रहे।

टीम मैनेजर आर्य प्रह्लाद भगत और कोच सुषमा कुमारी तिग्गा ने
योगासन के अध्यक्ष संजय सिंह ,
सचिव बिपिन पाण्डे एवम्
स्पोर्ट डायरेक्टर सरोजनी लकड़ा, पूरे झारखंड टीम के मैनेजर अजय तिर्की सर का धन्यवाद किया जिनके सहयोग से टीम का अच्छा प्रदर्शन रहा और खिलाड़ी जीत पाए।

Leave a Reply