रांची , झारखण्ड | मार्च | 20, 2019 :: बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा होली का त्यौहार 21 मार्च, गुरुवार को धूम धाम से मनाया जाएगा.
इस मौके पर बहावलपुरी पंजाबी समाज एवं बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति द्वारा 21 मार्च,गुरुवार को सुबह 10 वजे गुरुद्वारा-मंदिर चौक से लोग सम्मिलित होकर टोली के रूप में कृष्णा नगर कॉलोनी की गलियों का भ्रमण करेंगे और पिछले वर्ष जिनकी शादी हुई है या जिसके घरवालों को नवजात शिशु की सौगात मिली है उनके घर के द्वार पहुंचकर टोली द्वारा बधाई दी जाएगी.
समाज के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि होली के अवसर पर 24 मार्च,रविवार को कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित
दयालबाग में शाम 07 वजे से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है जिसमे गीत,संगीत,कॉमेडी
का कार्यक्रम होगा तथा इस मौके पर बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा खान पान के स्टॉल भी लगाए जाएंगे.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ललित किंगर,विजय किंगर,किशोर पपनेजा,कवलजीत मिढ़ा, अमरजीत बेदी,अश्विनी सुखीजा के अलावा महिला समिति की दो सदस्यों को जिम्मेवारी सौंपी गई है.बहावलपुरी पंजाबी समाज के संरक्षक डॉ सतीश मिढ़ा, अध्यक्ष वेद प्रकाश मिढ़ा एवं सचिव विजय किंगर ने समाज के सभी आयु वर्ग के लोगों से इन कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया है.