पड़हा
Latest News झारखण्ड

ऐतिहासिक 22 पड़हा सांगा जतरा सह सांस्कृतिक समारोह 2017 का आयोजन

पड़हा

नगड़ी, राँची, झारखण्ड । नवम्बर | 30, 2017 :: नगड़ी प्रखंड के चेटे पंचायत के कुम्बा टोली गांव के जतरा मैदान में आज गुरुवार को ऐतिहासिक 22 पड़हा सांगा जतरा सह सांस्कृतिक समारोह 2017 का आयोजन किया गया है इस अवसर पर क्षेत्र के पचास से साठ गांवों के  खोडहा दल  आदिवासी संस्कृति  और अपने अपने  झंडा के बैनर तले  सरना  माता के जयकारे करते हुए जतरा मैदान में पहुंचेंगे जहां चेटे मुखिया अजय कच्छप के द्वारा बनाये गये नवनिर्माण ऐतिहासिक जतरा खूंटा एवं जतरा द्वार का 51 पहान के द्वारा सरना विधि   विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चन किया जाएगा इस अवसर नगड़ी प्रखंड सहित आसपास के कई प्रखंडों के दर्जनों गांवों के हजारों लोग शामिल होंगे ।

Leave a Reply