Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

जन्मदिन पर मरीजों एवं जरूरतमंदों के स्वास्थ्य जांच कर बांटी फ्री दवाइयां

राची, झारखण्ड | मार्च | 02, 2024 ::

द्वारिका अस्पताल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

जन्मदिन पर जरूरतमंदों के बीच बांटें खुशियां : डॉ.एसके निराला

द्वारिका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, महिलौंग (नामकुम -टाटीसिलवे मार्ग) के डायरेक्टर सह छात्र क्लब चिकित्सक मंच के वरीय संरक्षक डॉ.एसके निराला ने अपने जन्मोत्सव पर जरुरतमंदों के बीच खुशियां बांटी।
उन्होंने सर्वप्रथम पूजा अर्चना की, केक काटा एवं द्वारिका हॉस्पिटल मे निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर आयोजन कर मरीजों एवं जरूरतमंदों के स्वास्थ्य जांच कर फ्री दवाइयां दी।प्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र सिन्हा,शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एंथोनी किस्कू,डॉ झबुलाल महतो, डॉ.पीआर बाखला, डॉ. एसके चौहान, डॉ.एस के सोनू सहित अन्य चिकित्सकों ने टाटीसिलवे, आदर्शनगर, सूर्यनगर, महिलोंग ग्रामीण क्षेत्र से आए मरीजों के स्वास्थ्य जांच एवं एवं खान-पान रहन-सहन की जानकारियां दी। इस अवसर पर डॉ निराला ने कहा अपने जन्मदिन पर उत्सव जरूरतमंद लोगों के बीच खुशियां लाकर मनाएं।
मौके पर छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, दिवेश कुमार सिंह इंजीनियर ने डॉ निराला को लंबी उम्र, स्वास्थ्य लाभ एवं सुखमय जीवन की कामना की। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में अस्पताल के सविता कंडूलना,अंजलि रजवाड़, शीतल महतो, शांति खालखो, सोनाली खलखो, संपर्क अधिकारी दिवा पासवान, विकास ताती, मंगल सिंह मुंडा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

 

 

Leave a Reply