Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

श्री हनुमान जयन्ती उत्सव अत्यन्त उत्साह पूर्वक भक्तिमय वातावरण में आयोजित

रांची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 16, 2022 ::  अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में दिनाँक 16 अप्रैल 2022 को श्री हनुमान जयन्ती उत्सव अत्यन्त उत्साह पूर्वक भक्तिमय वातावरण में आयोजित किया गया । जमोत्सव के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण मन्दिर परिसर को सुरीचिपूर्ण ढंग से सजाया गया । मन्दिर में रजत सिंघासन पर विराजित वीर हनुमान की भव्य प्रतिमा को विभिन्न प्रकार के फूलों से सुसज्जित बजरंगबली की प्रतिमा अलौकिक छटा बिखेर रही थी । प्रातः काल से बजरंगबली की अदभुत छवि के दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगी रही ।
रात्रि 8:30 बजे से श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा गणेश वन्दना के साथ बजरंगबली के दरबार में संगीतमय संकीर्तन का शुभारम्भ किया गया ।
*अंजनी को निरालो रे अंजनी को
*मेरे जीवनधन हनुमान शरणों थारो है
*अंजनी के लाल को आज हम मनायेंगे
इत्यादि भावर्ण भजनों की माला वीर बजरंगबली को अर्पित की गई ।
इस अवसर पर वीर बजरंगबली को बूंदी के लड्डू , चूरमा , रोट , विभिन्न प्रकार के फल – मेवा व केसरिया दूध का भोग अर्पित किया गया । मध्य रात्रि में महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश चन्द्र सारस्वत , ओम जोशी , मनोज सिंघानिया , चन्द्र प्रकाश बागला , अरुण धानुका , धीरज बंका , बालकिशन परसरामपुरिया , विवेक ढाँढनीयाँ , नितेश केजरीवाल , ज्ञान प्रकाश बगला का विशेष सहयोग रहा ।

 

Leave a Reply