राची, झारखण्ड | अगस्त 01, 2024 ::
डे बोर्डिंग बैडमिंटन सेंटर हॉटवार के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गिरिडीह में संपन्न झारखंड राज बैडमिंटन चैंपियनशिप कम सिलेक्शन ट्रायल में शानदार प्रदर्शन किया अंडर-19 बालक वर्ग में इस केंद्र के एं रहमान और अमन रहमान की जोड़ी ने कृष दुबे और अंशु गोपाल को 21-9 18-21 21- 9 से हराया वही पुरुष डबल्स में सफि अकरम और विनय महतो ने विनय सिंह और हर्षित राज की जोड़ी को 18-21 19-21 से हराया इसी केंद्र की बालिका डबल में वैष्णवी सिंह और अनामिका घोष ने मिलकर भूमि और पल्लवी रानी को 15 -11 15 -12 से पराजित किया सेंटर के प्रशिक्षक संजू कुमार ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश है और सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आगे और अच्छा प्रदर्शन करने को प्रेरित किया