Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

डे बोर्डिंग बैडमिंटन कोचिंग सेंटर रांची के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

राची, झारखण्ड  | अगस्त   01, 2024 ::

डे बोर्डिंग बैडमिंटन सेंटर हॉटवार के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गिरिडीह में संपन्न झारखंड राज बैडमिंटन चैंपियनशिप कम सिलेक्शन ट्रायल में शानदार प्रदर्शन किया अंडर-19 बालक वर्ग में इस केंद्र के एं रहमान और अमन रहमान की जोड़ी ने कृष दुबे और अंशु गोपाल को 21-9 18-21 21- 9 से हराया वही पुरुष डबल्स में सफि अकरम और विनय महतो ने विनय सिंह और हर्षित राज की जोड़ी को 18-21 19-21 से हराया इसी केंद्र की बालिका डबल में वैष्णवी सिंह और अनामिका घोष ने मिलकर भूमि और पल्लवी रानी को 15 -11 15 -12 से पराजित किया सेंटर के प्रशिक्षक संजू कुमार ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश है और सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आगे और अच्छा प्रदर्शन करने को प्रेरित किया

Leave a Reply