धनबाद, झारखण्ड | मई | 17, 2023 :: इंटरनेशनल शोतोकान कराटे डू क्योकाइ की संबद्ध इकाई बुशिकान कराटे डोजो का पांच दिवसीय समर कैंप आगामी 29 मई से 2 जून तक दून पब्लिक स्कूल, धनबाद में आयोजित होगा।
कैंप का संचालन प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक होगा जिसमें सभी उम्र के पुरुष तथा महिला प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।
कैंप के दौरान कराटे का विशेष प्रशिक्षण के साथ-साथ कुछ फन गेम का आयोजन भी होगा।
इसके अलावा महिलाओं के लिए आत्मरक्षा के तकनीकों के विशेष प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित होंगे
जिसका संचालन वरिष्ठ मार्शल आर्ट प्रशिक्षक रंजीत केशरी द्वारा किया जाएगा।
कैंप में भाग लेने के इक्षुक प्रतिभागी 9031977009 पर संपर्क कर सकते हैं।