Breaking News Latest News झारखण्ड

झारखंड राज्य मदरसा संस्कृत शिक्षक समन्वय समिति द्वारा 46 मदरसों एंव 38 संस्कृत विद्यालयों को अन्य राज्यों की तरह अनुदान देने की मांग

राची, झारखण्ड | फरवरी | 13, 2024 ::

झारखंड राज्य मदरसा संस्कृत शिक्षक समन्वय समिति के अध्यक्ष मुस्तफा क़ासमि के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के मननीय उपाध्यक्ष शमशेर आलम से मुलाकात कर झारखण्ड राज्य अन्तर्गत प्रस्वीकृत 46 एवं 38 संस्कृत
विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मियों को वेतन मद में अनुदान दिलाने की मांग की गयी।
महासंघ के अध्यक्ष ने कहा की जिस तरह उतर प्रदेश, उड़ीसा, प, बंगाल और बिहार में प्रसिकृत मदरसा और संस्कृत विद्यालयों को अनुदान दिया जाता है उसी तर्ज पर झारखंड में भी उक्त मदरसों को मिलना चाहिए। प्रतिनिधिमण्डल ने आगे बताया की सरकार का संकल्प सख्या 2887 दिनांक 14,11,2011 के अलोक में अन्य राज्यों का अध्यन कर सरकार को रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया है परंतु अब तक इस पर कोई कारवाई नही हुई।
उक्त मांगोँ पर माननीय उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने गंभीरतापूर्वक विचार कर यथा सम्भव कारवाई करने का आस्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में मुस्तफा क़ासमि के अलावा साबिर हुसैन , हाफिज सजिदुल्लह, हाफिज अफसर एंव मौलाना सेराजूद्दीन मुख्य रुप से शमील थे।

Leave a Reply