Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

ग्लोबल ट्राइबल क्वीन विजेता पूजा लकड़ा का भव्य स्वागत

 

रांची, झारखण्ड  | अक्टूबर  | 18, 2022 ::  केंद्रीय सरना समिति, भारत एवं राष्ट्रीय छात्र संघ, पढ़हा सरना प्रार्थना सभा की अगुवाई में मंगलवार को ग्लोबल ट्राईबल क्वीन विजेता पूजा लकड़ा का स्वागत हटिया रेलवे स्टेशन में आदिवासी समाज के पिता भाई बहनों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जिसकी शुरुआत आदिवासी परंपरा के तहत पैर धोकर स्वागत किया गया एवं फूल माला एवं गुलदस्ता देकर केंद्रीय सरना समिति एवं आदिवासी छात्र संघ राजी पाड़हा सरना प्रार्थना सभा के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। उसके पश्चात पूरे आदिवासी परंपरा से ढोल नगाड़ों के साथ हटिया रेलवे स्टेशन से होते हुए बिरसा मुंडा चौक में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया। जैसा की ज्ञात होगा कि इस प्रतियोगिता में भारत देश के कई राज्यों के प्रतिभागी एवं अन्य देश के प्रतिभागी भी हिस्सा शामिल हुए जहां झारखंड प्रदेश की बेटी विजेता बनी आज पूरे आदिवासी समाज में खुशी का माहौल है केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष नारायण राव ने कहा कि आज गौरव का दिन है और जो जीत पूजा लकड़ा को मिली है, इससे झारखंड का मान सम्मान बढ़ा है और एक आदिवासी समाज में लोगों में उत्साह पैदा हुआ है जिससे आज समाज के हर वर्ग के लोगों को सीख लेने की जरूरत है साथ ही साथ यह भी कहा कि आज जो छात्र छात्राएं हैं उनकी रूचि जिस विषय में है उसी क्षेत्र में उसको प्रोत्साहित करें ताकि उसी क्षेत्र में वह अपना कैरियर बना सके इसके साथ स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित तमाम लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज इसी तरह से आदिवासी समाज के नौजवान वर्क इस तरह के विजेता को प्रोत्साहित करें चाहे खेल के क्षेत्र में हो चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो आज झारखंड प्रदेश में प्रतिभा की कमी नहीं है। आज के इस स्वागत कार्यक्रम में सपना समिति भारत के अध्यक्ष नारायण उरांव सलाहकार अमर उरांव उपाध्यक्ष हेमंत गाड़ी, कुशल उरांव विशाल तिग्गा राजेश तिर्की सोमा लाकड़ा राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष संगम उरांव राष्ट्रीय सचिव संदीप उरांव रोहित खलखो राजी पाड़हा सरना प्रार्थना सभा के प्रदेश अध्यक्ष रवि तिग्गा राष्ट्रीय प्राचारिका रेनू तिर्की अनिल उरांव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply