Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

रांची परीक्षा केंद्र से सीए की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले परीक्षार्थी सम्मानित 

रांची, झारखण्ड  | सितम्बर  | 16, 2021 :: दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया, रांची शाखा के द्वारा आज नवंबर 2017 से जनवरी 2021 में आयोजित सीए के परीक्षा में रांची से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले परीक्षार्थियों को सम्मानित किया गया।

इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि रांची से लोकसभा के माननीय सांसद श्री संजय सेठ ने कहा कि देश के निर्माण में चार्टर्ड अकाउंटेंट महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है चाहे देश के लिए कर संग्रह हो, नए व्यवसाय या उधोग – धंधो कि स्थापना करना हो, कोई नयी निवेश करना हो या व्यवसाय से सम्बंधित कानूनों की जानकरी या अनुपालन करना हो – हर जगह एक चार्टर्ड अकाउंटेंट महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।  साथ ही उन्होंने कहा कि हम जंहा भी हों जिस भी प्रोफेशन में हों सबसे पहले अपने देश को आगे रखना होगा और देश आगे बढ़ेगी, देश सुरक्षित होगी तभी हम अपनी सफलता का आनंद ले सकते हैं। साथ ही अपनी सफलता में अपने माता पिता की स्वार्थरहित बलिदानो को भी हमेशा याद रखते हुए उन्हें हमेशा सम्मान देनी चाहिए।

इस सम्मान समारोह के आरम्भ में मुख्य अतिथि माननीय सांसद श्री संजय सेठ और उपस्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट और सीए विधार्थियों का स्वागत करते हुए इंस्टिट्यूट के रांची शाखा के अध्यक्ष सीए प्रवीण शर्मा ने कहा दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया न केवल सीए के विधार्थियों के लिए विश्व स्तर की उच्च श्रेणी की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करती है अपितु यह चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए भी जीवन भर सेमिनार,कांफ्रेंस, कार्यशाला और छोटे समयाविधि के कोर्स के द्वारा निरंतर उन्हें दुनिया भर के व्यवसाय और इससे जुड़े कानूनों में हुए बदलाव और तकनिकी से जुड़े बदलावों पर शिक्षित करते रहती है।  इसके साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी पुरे देश में अपने शाखाओं और सदस्यों के माध्यम से बढ़  चढ़कर कार्य करती है अभी कोविड महामारी के समय संस्था ने देश भर  में फैले अपने शाखाओं और सदस्यों के माध्यम से दवाई, भोजन, ऑक्सीजन सिलिंडर, आर टी पी सी आर टेस्ट की व्यवस्था करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  इस वर्ष जुलाई में सीए स्थापना दिवस के अवसर पर इंस्टिट्यूट अपने शाखाओं , सदस्यों और विधार्थियों के माध्यम से 10 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है और हमारी रांची शाखा उपरोक्त कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान कर रही है।

 

इस सम्मान समारोह में सीए की रांची परीक्षा केंद्र से नवंबर 2017 से जनवरी 2021 तक की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सीए विधार्थियों को मुख्य अतिथि और माननीय सांसद श्री संजय सेठ ने ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और गिफ्ट  देकर  सम्मानित किया |

 

सीए फाइनल परीक्षा में उपरोक्त परीक्षाओं में रांची परीक्षा केंद्र से प्रथम स्थान प्राफ्त करने के लिए स्वर्गीय नीरज खंडेलवाल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित परीक्षार्थी :

 

रांची परीक्षा केंद्र से सीए कि परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्श करने वाले विधार्थियों को दिए जाने वाले अवार्ड और इसके प्रायोजक का विवरण निम्लिखित है :

प्रथम स्थान – सीए फाइनल – स्वर्गीय नीरज खंडेलवाल एक्सीलेंस अवार्ड  – प्रायोजक – श्री संजय खंडेलवाल

दूसरे स्थान – सीए फाइनल – स्वर्गीय माना लाल रस्तोगी एक्सीलेंस अवार्ड – प्रायोजक – सीए बिपुल रस्तोगी

तीसरे स्थान – सीए फाइनल – स्वर्गीय सुभद्रा देवी रस्तोगी एक्सीलेंस अवार्ड – प्रायोजक – सीए बिपुल रस्तोगी

प्रथम स्थान – सीए इंटरमीडिएट – श्री ओम प्रकाश रस्तोगी एक्सीलेंस अवार्ड – प्रायोजक – सीए बिपुल रस्तोगी

दूसरा स्थान – सीए इंटरमीडिएट – एस एम् जैन मेमोरियल एक्सीलेंस अवार्ड – प्रायोजक – सीए अनिल जैन

प्रथम स्थान – सीए फाउंडेशन – श्रीमती रेखा रस्तोगी एक्सीलेंस अवार्ड – प्रायोजक – सीए बिपुल रस्तोगी

 

इस सम्मान समारोह में पुरुस्कृत होने वाले सीए विधार्थियों का विवरण निम्नलिखित है :-

सुशांत  श्रीवास्तव

आकाश बागरिया

सहाना अग्रवाल

शुभम सिंघल

कृति परसरामपुरिया

कोमल प्रिया

शोभित ओझा

श्रद्धा पचेरीवाला

आयुष केजरीवाल

अंकित कुमार शर्मा

नेहा कुमारी

पियूष कुमार बंसल

अन्नू साहू

डिम्पी अग्रवाल

आयुष बंसल

प्राची छेत्री

प्रिया मोदी

आयुष अग्रवाल

आकृति खेतान

कन्हैया मोदी

सौरव कुमार कौशिक

आशुतोष जायसवाल

अंकित वर्मा

रति अग्रवाल

शरद पोद्दार

सोनाली

सुमन सौरव

तारुश चौधरी

रिया कुमारी

आर एन शिवानी

नीतू कुमारी

श्रेय जैन

विशाल अग्रवाल

अदनान अहमेर

आंचल जैन

अंजलि कुमारी

श्रेयल

मयंक मक्कड़

आर एन शिवानी

रिया कुमारी

श्रेयल

युक्तेश मित्तल

 

इस अवसर पर स्वर्गीय नीरज खंडेलवाल एक्सीलेंस अवार्ड के प्रायोजक श्री संजय खंडेलवाल, एस एम् जैन मेमोरियल ट्रस्ट एक्सीलेंस अवार्ड के प्रायोजक सीए अनिल जैन, इंस्टिट्यूट के रांची शाखा के संस्थापक सदस्य सीए जे एन अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सीए अरुण केजरीवाल, सीए सुमित अग्रवाल और रांची शाखा में आयोजित की जाने वाली सॉफ्ट स्किल कोर्स के प्रशिक्षक सदस्य सीए शम्भू चौधरी,  सीए अभिषेक केडिया, सीए विवेक शर्मा, सीए शुभम मोदी, सीए अंकित राजगडिया और रांची शाखा के कार्यकरिणी सदस्य सीए पंकज मक्कड़ ने भी पुरुष्कार वितरण समारोह भाग लेकर सीए विधार्थियों को पुरुष्कृत किया।

Leave a Reply