रांची, झारखण्ड | मार्च | 02, 2020 :: सेवा करने में रांची के लोग हमेशा तत्पर रहते है
आज उसी का एक और उदाहरण देखने को मिला। राजधानी रांची के रिम्स परिसर में मानस उत्थान ट्रस्ट के सौजन्य से मरीजों के परिजनों के लिए अच्छे खाने की व्यवस्था की गई ।
यहां पर
₹10 में 6 पूरी सब्जी ,
10 रुपये में 6 रोटी सब्जी ,
₹5 में खिचड़ी
उपलब्ध करायी जा रही है ।
आज संस्था के सदस्यों के द्वारा इसकी शुरुआत की गई।
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ज्योति चौहान उपस्थित रही ।
संस्था के अध्यक्ष विजय पाठक ने कहा कि हम मरीजों के परिजनों की परेशानी देखते हुए इसकी शुरुआत किए है ।
कहा कि अच्छा भोजन सबको मिल जाए इसी सोच के साथ संस्था के द्वारा यह कार्य की शुरुआत की गयी ।
मौके पर नारी क्रांति सेना के अध्यक्ष हर्षिता मुण्डा ,ममता देवी , मनोरमा पाठक , पुष्पा देवी ,ममता देवी , अनीता देवी , रामाशिष राम , आयुष , पियूष आदि उपस्थित रहे
