Breaking News Latest News झारखण्ड

पांच दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव के दूसरे दिन गणपति भजन एवं जागरण

रांची , झारखण्ड | सितम्बर | 03, 2019 :: श्री गणेश पूजा समिति , न्यू काली पूजा परिसर, डोरंडा काली मंदिर रोड, डोरंडा रांची में पांच दिवसीय भव्य गणेश पूजा महोत्सव के दूसरे दिन गणपति भजन एवं जागरण का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों की भीड़ उमड़ पडी l आज दोपहर मे विशेष भोग प्रसाद का आयोजन किया गया था जिसमें हजारों की संख्या मे भक्तों ने बप्पा का प्रसाद ग्रहण किया l समिति के द्वारा गणपति बाप्पा को 101 किलो का शुद्ध घी का लड्डू का प्रसाद एवं मोदक चढ्या गया है | पूजा पंडाल परिसर में विशेष आकर्षण कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के छात्रों के द्वारा लगे गयी “श्री विघ्नहर्ता गणेश” नमक प्रदर्शनी जहां छोटे छोटे बच्चों के द्वारा बनाई गई गणेश जी के 50 पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया गया है |

इस उपलक्ष पर समाजसेवी श्री बजरंग प्रसाद, सुरेश प्रसाद, विनय सिन्हा दीपू एवं समिति के सम्मानित सदस्य सर्वश्री टापू घोष, नवीन मल्होत्रा , शम्भू गुप्ता , पप्पू बाली, मनोज ठाकुर, अजय घोष , बबलू दास , मिट्ठू घोष, बापी घोष, मनोज मालाकार, अनिल प्रधान , चन्दन गुप्ता, शंकर राम, राकेश झा , किशोर दास , अमित गुप्ता आदि उपस्थित थें |

इस अवसर पर समिति के द्वारा के प्रतिदिन संध्या 6 से 10 बजे तक संध्या भजन एवं जागरण का आयोजन किया जायेगा | 5 सितम्बर को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है | *6 सितम्बर को दोपहर 1 बजे से संध्या 5 बजे तक 5 से 15 साल के बच्चों के लिए नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है* | साथ ही साथ 6 सितम्बर को संध्या 7:30 बजे से डंडिया का आयोजन किया गया है |

Leave a Reply