Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

भगवान राम की छठी तथा हनुमान जयंती पर गंगा आरती

राची, झारखण्ड | अप्रैल | 23, 2024 ::

भगवान राम जी की छठी तथा हनुमान जयंती के पवित्र अवसर पर श्री महावीर मंडल रांची के तत्वाधान में प्राचीन श्री हनुमान मंदिर महावीर चौक के प्रांगण में संध्या 6:00 बजे गंगा आरती, हनुमान चालीसा पाठ तथा भगवान रामचंद्र जी का आरती, आरती- वाधक/ गायक पियूष पाठक के द्वारा किया गया! तत्पश्चात राम भक्तों के बीच 251kg खीर प्रसाद का वितरण किया गया! उसके बाद श्री महावीर मंडल रांची के अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू के नेतृत्व में श्री महावीर मंडल रांची के पदाधिकारीयों द्वारा, मंदिर में स्थापित श्री महावीर मंडल रांची का एकमात्र प्रथम हनुमान ध्वज को सम्मान पूर्वक उतरा गया एवं परंपरा के अनुसार उसे सुरक्षित रखा गया! इसके साथ ही रांची के सभी अखाड़ा, क्षेत्रीय महावीर मंडल के राम भक्तों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र से हनुमान जी का झंडा उतारने का सिल सिला चालू हुआ और श्री महावीर मंडल रांची के द्वारा रांची के सभी राम भक्तों से पुनः अपील भी किया गया कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र के चौक चौराहों से रोड और मुहल्लों से तथा अपने-अपने अखाड़ेा से ” हनुमान ध्वज” को सम्मान पूर्वक उतार कर सुरक्षित रखें! ताकि ऐतिहासिक परंपरा कायम रह सके! आज समस्त कार्यक्रम का नेतृत्व श्री महावीर मंडल रांची के अध्यक्ष श्री रवि कुमार पिंकू ने किया इस अवसर पर, मंत्री दीपक ओझा, मुन्ना शर्मा, उदय रविदास, प्रेम गुप्ता, राजकिशोर जी, प्रदीप गुप्ता, रामधन बर्मन, हीरालाल साहू, किशोर साहू, शंकर प्रसाद, शंकर साहू, राजा सेन गुप्ता , प्रमोद सारस्वत, गोपाल सोनी, रुपेश बर्मन,सहित सैकड़ो महिला पुरुष रामभक्त शामिल हुए और और महाआरती में हिस्सा लिए!

Leave a Reply