Breaking News Latest News लाइफस्टाइल

कृष्णा नगर कॉलोनी में मेगा निशुल्क चिकित्सा शिविर :: 300 मरीजों को निशुल्क दवाएं

रांची, झारखण्ड | मई | 05, 2019 :: बहावलपुरी पंजाबी समाज एवं रॉटरी क्लब ऑफ रांची के संयुक्त तत्वधान में आज 5 मई,रविवार को कृष्णा नगर कॉलोनी में मेगा निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया.
सुबह 9.30 बजे बहावलपुरी पंजाबी समाज के संरक्षक डॉ सतीश मिढ़ा,अध्यक्ष वेद प्रकाश मिढ़ा,अंचल किंगर,किशोर पपनेजा,विजय किंगर,नरेश पपनेजा,मुखी राधेश्याम किंगर,गोपालदास सरदाना,अश्विनी सुखीजा, रोटरी क्लब रांची के अध्यक्ष संदीप मुंजाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया.कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में लगाए गए इस मेगा हेल्थ कैम्प में 438 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया.सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चले इस शिविर में शिशु रोग,स्त्री रोग,हृदय रोग,नेत्र रोग,मधुमेह रोग,चर्म रोग,कैंसर रोग,मूत्र एवं गुर्दा रोग तथा प्लास्टिक सर्जरी से संबंधित मरीजों को शहर के प्रख्यात विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सलाह दी.मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि 300 से ज्यादा मरीजों को इस शिविर में निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराएंगे कराई गई साथ ही ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर एवं इ,सी.जी की मुफ्त जाँच की गई.इस मेगा हेल्थ कैम्प में 35 लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया.
इस मौके पर नागरमल मोदी सेवा सदन द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में डा0 सतीश मिढ़ा,योगेश गंभीर समेत 11 लोगों ने स्वैछिक रक्तदान किया.इस शिविर में शहर के प्रख्यात चिकित्सा विशेषज्ञ डा0 सतीश मिढ़ा,डा0 उषा रानी,डा0 कुमकुम विद्यार्थी,डा0 अमर कुमार,डा0 तुषार आर्या,डा0 अजय छावड़ा,डा0 अमर कुमार गुप्ता,डा0 अनिकेत कुमार,डा0 शिवम भगत,डा0 बिनीता सिन्हा,डा0 हर्ष कुमार,डा0 रवि शेखर सिंह,डा0 वेद प्रकाश वर्मा,डा0 अनिल कुमार पांडेय,डा0 पंकज चौधरी,डा0 अनंत सिन्हा,डा0 आनंद सिन्हा,डा0 सुषमा सिन्हा,डा0 डॉली टंडन,डा0 पी. के.रैना एवं डा0 मिनाली मिढ़ा ने अपनी सेवाएं दी.
इस मौके पर रॉटरी क्लब द्वारा लोगो के बीच मतदान के लिए प्रेरित करने से सम्बंधित पर्चे भी बांटे गए.
मेगा हेल्थ कैम्प के सफल संचालन में बहावलपुरी पंजाबी समाज के वेद प्रकाश मिढ़ा,लक्ष्मण दास मिढ़ा,विजय किंगर,अंचल किंगर,कंवलजीत मिड्ढा,किशोर पपनेजा,नरेश पपनेजा,अमरजीत बेदी,मुकेश बजाज,राकेश बरेजा,प्रमोद चुचरा,आशीष दुआ,कामराज खत्री,सोनू पपनेजा,चिन्मय किंगर,कमलेश मिढ़ा,रवि नागपाल,ऋचा मिढ़ा,गीता कटारिया,मनीषा मिढ़ा,हरबंस मिढ़ा,खुशबू मिढ़ा,नीता मिढ़ा,किरण गेरा,मधु मक्कड़,ज्योति मिढ़ा,कंचन सुखीजा,आशा खत्री,निती पपनेजा तथा रॉटरी क्लब ऑफ़ राँची के संदीप मुंजाल,आदित्य मल्होत्रा,गौरव बोर्गेय,मनोज तिवारी,अजयदीप वाधवा,सी.एम गुप्ता,सुरेश साबू,अमित अग्रवाल,राजीव मोदी,मनीष सिंह,दीपक श्रीवास्तव,प्रवीण राजगढ़िया,हरमिंदर सिंह,ख्याति मुंजाल,निशि जायसवाल एवं राजेश नाथ शाहदेव की अहम भूमिका रही तथा राज हॉस्पिटल एवं विवेकानंद हॉस्पिटल का विशेष सहयोग रहा.

Leave a Reply