Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

जेसीआई रांची के प्रोजेक्ट “प्रयास” के तहत मुफ्त मेडिकल कैंप 

राची, झारखण्ड  | मार्च |  17, 2025 ::

जेसीआई रांची ने इस महीने के कम्युनिटी प्रोजेस्ट “प्रयास” में समफोर्ड अस्पताल के द्वारा मुफ्त मेडिकल कैंप अपने लाइन टैंक रोड स्थित कार्यालय में आयोजित किया। इस कैंप में अस्पताल के सीनियर डॉक्टर्स मौजूद थे जिनमें जाने माने डॉ दीपक कुमार (जनरल फिजिशियन), डॉ शशि रंजन (न्यूरोसर्जन) व आई चेकअप टीम और एक डायटिशियन भी मौजूद थे। डॉ कीर्ति वंदना (डेंटिस्ट) ने भी विशेष सहयोग दिया।

कैंप में 80 से ज्यादा आम जनता ने लंग फंक्शन टेस्ट, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग टेस्ट, डायबिटीज स्क्रीनिंग, आई चेकअप और अन्य टेस्ट मुफ्त में करवाए।

जेसीआई रांची का लक्ष्य इस कैंप को ले कर आम लोगों में स्वस्थ के प्रति जागरूकता और अपने अच्छे स्वस्थ को बढ़ावा देना था।

इस कार्यक्रम के संचालक जेसी विकास राज व तपिश केडिया ने सफलता पूर्वक कार्य संपन्न किया।

संस्था के सदस्यों ने आए डॉक्टर्स का स्वागत सम्मान किया।

 

 

 

 

Leave a Reply