राची, झारखण्ड | जून | 19, 2024 ::
पांच दिवसीय (19 जून -23 जून) चौथा रांची ओपन स्नूकर टूर्नामेंट गेमर्स गैरेज, बरियातू में शुरू हुआ इस प्रतियोगिता का उद्घाटन शिक्षाविद डॉ. मोहम्मद ज़ाकिर ने किया।
इस बार के इवेंट – मास्टर स्नूकर 15 रेड्स, मास्टर स्नूकर 6 रेड्स, मिनी स्नूकर 15 रेड्स, मिनी स्नूकर 6 रेड्स और 9 बॉल्स है। विजेताओं एवं उप विजेताओं को कैश, ट्रॉफी एवं क्लब का मेंबरशिप दिया जाएगा। इस अवसर पर यश दास, इंद्रजीत, नील,टीपू, इरफान, मोहित चौधरी, अंकित कुमार, विशाल (मेजर), सुमित, यश दास, आयुष राज, सुमित, आयुष, ऋग , एजाज, राहुल, सिद्धू, सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद थे।