Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

झारखंड वॉलीबाल संघ की एजीएम में आर्ट ऑफ गिविंग के शाखा का गठन

राची, झारखण्ड | सितम्बर | 24, 2023 ::

झारखंड वॉलीबाल संघ की वार्षिक आम सभा (एजीएम) रविवार को कार्यकारी अध्यक्ष सुनील सहाय की अध्यक्षता में पुराने विधानसभा परिसर के सभागार में संपन्न हुई.
एजीएम में वर्ष 2023-24 के दौरान आयोजित होने वाले सभी प्रतियोगिताओं की रूपरेखा तय की गयी और प्रतियोगिता स्थल का चयन किया गया.
इस दौरान कोषाध्यक्ष उत्तम राज ने वित्तीय वर्ष 2022-23 का ऑडिट रिपोर्ट पेश किया.
सचिव शेखर बोस ने वार्षिक रिपोर्ट सभी के समक्ष रखी.
दोनों ही रिपोर्ट को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया.
इस अवसर पर विभिन्न जिलों के पदाधिकारी समेत रेफरी और कोच मौजूद रहे.
एजीएम के दौरान खेल, खिलाड़ियों और गरीब बच्चों की मदद के लिए आर्ट ऑफ गिविंग के झारखंड शाखा का गठन हुआ.
इसमें स्टेट और डिस्ट्रिक्ट यूनिट का गठन किया गया.
इसके झारखंड शाखा का अध्यक्ष पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय को बनाया गया.
जबकी शेखर बोस को सचिव और निशिकांत पाठक को कन्वेनर बनाया गया.

Leave a Reply