रांची , झारखण्ड | अगस्त | 15, 2020 :: कोरोना संक्रमण के खतरे के कारण इस बार नहीं हुआ वयोवृद्ध सम्मान कार्यक्रम, सादगी एवं निष्ठा से बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर झंडोंतोलन किया गया.
बहावलपुरी पंजाबी समाज एवं बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज 15 अगस्त,शनिवार को सुबह 9.30 बजे झंडोत्तोलन किया गया.कृष्णा नगर कॉलोनी,रातु रोड स्थित गुरुद्वारा-मंदिर चौक में आयोजित कार्यक्रम को इस बार कोरोना संक्रमण के खतरे की वजह से सादगी से मनाया गया.संस्था के कवलजीत मिढ़ा,अश्विनी सुखीजा,मुकेश बजाज,रवि नागपाल एवं मनीषा मिढ़ा ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया एवं राष्ट्रीय गीत गाया.
संस्था के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस बार कार्यक्रम में सिर्फ पांच लोगों के शामिल होने का निर्णय लिया गया एवं 60 वर्ष की आयु से अधिक के लोगों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए इस अवसर पर हर वर्ष होने वाले ‘वयोवृद्ध सम्मान’ कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया.संस्था के सचिव अश्विनी सुखीजा के शुभकामना संदेश के साथ कार्यक्रम की समाप्ति 10 बजे हुई.