Breaking News Latest News झारखण्ड बिज़नेस

चैंबर चुनाव –  2022 :  टीम किशोर के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

रांची, झारखण्ड  |सितंबर  | 02, 2022 :: झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में अनुभवी और जुझारू प्रत्याशियों की टीम किशोर मंत्री द्वारा आज अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन मारवाड़ी भवन हरमू रोड राँची मे किया गया। उद्घाटन समारोह के बतौर मुख्य अतिथि चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सरावगी के द्वारा किया गया। मौके पर चैंबर के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद जालान, मनोज नरेडी, बिकास सिंह, पवन शर्मा, ललित केडिया,आर के सरावगी, अंचल किंगर और प्रवीण जैन छाबडा ने टीम किशोर के प्रत्याशियों को व्यापार जगत के लिए उपयुक्त बताते हुए सदस्यों से आगामी चुनाव में टीम के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उद्घाटन अवसर पर उपस्थित काफी संख्या में चैंबर सदस्यों के साथ ही विभिन्न व्यापारिक, औद्योगिक, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने टीम के प्रत्याशियों को चैंबर के लिए उपयुक्त बताया और चुनाव में उनके पक्ष में मतदान करने का आश्वासन दिया। अध्यक्षीय उम्मीदवार किशोर मंत्री ने कहा कि व्यापार और उद्योग जगत के विकास के साथ ही झारखण्ड चैंबर को राज्यस्तरीय स्वरूप देना उनकी मुख्य प्राथमिकताओं में है। चैंबर चुनाव में जीत के बाद उनकी टीम के सभी प्रत्याशी 24 घंटे व्यापारियों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम के जीत के बाद से चैंबर द्वारा मैनुफैक्चरिंग से एमएसएमई तक, एग्रीकल्चर से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक, टेक इंडस्ट्री से लेकर टैक्सेशन तक, रियल एस्टेट से लेकर रेगुलेटरी ईजिंग तक चौतरफा रिफॉर्म्स के प्रयास किये जायेंगे।

आज के उद्घाटन समारोह मे मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष अशोक नर्सरिया सचिव कौशल राजगढ़िया, गौशाला के अध्यक्ष पुनीत पोद्दार,अग्रवाल सभा के सचिव मंजीत जाजोडिया,रांची मारवाड़ी सम्मेलन के सचिव ललित पोद्दार ,मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष विकास अग्रवाल, सचिव विकाश अग्रवाल प्लास्टिक एसोसिएशन के अध्यक्ष कुणाल विजयवर्गीय सुनील गुप्ता,अजय डीडवानिया,लालपुर व्यापार समिति के अध्यक्ष निरंजन शर्मा सचिव नरेश पुंगा जेसीआई के अध्यक्ष सौरभ शाह माहेश्वरी युवा संगठन के सचिव अंकुर डागा एवं अलावा सैकडों व्यापारी उपस्थित थे।

Leave a Reply