Breaking News Latest News झारखण्ड बिज़नेस

चैंबर :: जल्द ही बिजनेस कॉन्क्लेव का आयोजन करने की सहमति

राची, झारखण्ड  | नवम्बर  |  26, 2022 ::  आज चैंबर भवन में को-ऑर्डिनेशन विद एफिलियेटेड बॉडीज के साथ लीगल, बिजनेस एक्सपेंशन, ट्राइबल बिजनेस, आईटी, फिल्म कला संस्कृति और स्टील फैब्रिकेशन उप समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जल्द ही बिजनेस कॉन्क्लेव का आयोजन करने की सहमति बनाई गई। यह कहा गया कि इस कॉन्क्लेव में केंद्र और राज्य स्तर की विभिन्न एजेंसियों के प्रतिनिधि को शामिल कर व्यापारिक व औद्योगिक जटिलताओं के सरलीकरण की दिशा में पहल की जायेगी। जल्द ही एक टीम का गठन कर कॉन्क्लेव की तैयारियों को गति दी जायेगी। बैठक के दौरान यह भी कहा गया कि चैंबर द्वारा प्रत्येक वर्ष दो बार इस प्रकार के कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाना स्टेकहोल्डर्स के लिए हितकर होगा।

बैठक में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, सह सचिव रोहित पोद्दार, शैलेष अग्रवाल, उप समिति चेयरमेन प्रमोद श्रीवास्तव, आनंद जालान, मृणाल मिश्रा, मनोज मिश्रा, सुनिल अग्रवाल, अनिस सिंह, संतोष उरांव, राजीव सहाय, शैलेंद्र सुमन, राजीव चौधरी, नीरज कुमार, सुशील वर्मा, अमित कच्छप, रमेश कुमार, अजय कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply