Breaking News Latest News झारखण्ड बिज़नेस

चैंबर चुनाव : टीम किशोर की पदयात्रा में मिला अपार समर्थन

 

राची, झारखण्ड  | सितंबर  | 03, 2022 ::
फेडरेषन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव में मजबूत टीम के रूप में उभरी टीम किशोर मंत्री के प्रत्याशियों ने आज अपर बाजार के विभिन्न इलाकों का दौरा कर व्यापारियों से मुलाकात की और चुनाव में अपनी टीम के प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगा। प्रत्याशियों ने कुंजलाल स्ट्रीट, श्रद्धानंद रोड, ज्योति संगम लेन, महावीर चौक और मैकी रोड में पदयात्रा कर प्रतिष्ठानों में जाकर सदस्यों से मुलाकात की और चुनाव में अपनी टीम की प्राथमिकताओं से अवगत कराया। पदयात्रा के दौरान टीम किशोर मंत्री के प्रत्याशियों को अपार प्यार और जनसमर्थन देखने को मिल रहा है। अनुभवी और जुझारू प्रत्याशियों से लैस होने के कारण टीम किशोर मंत्री के प्रत्याशियों को लेकर चैंबर सदस्यों में उत्साह बना हुआ है। किशोर मंत्री ने कहा कि फेडरेशन का स्वरूप राज्यस्तरीय हो, इस उद्देश्य से इस बार जमशेदपुुर से नन्द किशोर अग्रवाल, गुमला से अमित माहेश्वरी ,गिरिडीह से प्रदीप जैन और बाबानगरी देवघर से अलोक मल्लिक भी एक-एक प्रत्याशी को अपनी टीम में शामिल किया गया है। टीम के सभी प्रत्याशी अनुभवी, कर्मठ और जुझारू हैं। हम वायदा करते हैं कि चुनाव में जीत के बाद फेडरेशन चैंबर को राज्यस्तरीय स्वरूप दिलाने में कोई कसर नहीं छोडा जायेगा।

पदयात्रा में अमरजीत गिरधर, जीतेन्दर जैन,किशोर मंत्री के साथ आदित्य मल्होत्रा, अमित किशोर,अमित शर्मा, हरजीत सिंह, ज्योति कुमारी, परेश गट्टानी, रोहित पोद्दार, संजय अखौरी, शैलेष अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, नवीन अग्रवाल गाडोदिया, सुनिल केडिया, विनय छापडिया, सुनील सरवागी,सीए जयप्रकाश शर्मा, कृष्ण कुमार के अलावा बाजार क्षेत्र में स्थित विभिन्न व्यापारिक, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे।

Leave a Reply