Breaking News Latest News झारखण्ड

दो दिवसीय कीर्तन दरबार 11 एवं 12 अगस्त को, तैयारियाँ जोर शोर से

राँची, झारखण्ड | अगस्त | 10, 2018 :: गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी में 11 एवं 12 अगस्त को दो दिवसीय कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया है.

सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया की 11 अगस्त,शनिवार को रात 8 बजे से 11.30 बजे तक एवं 12 अगस्त,रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक तथा रात 8 बजे से 10.00 बजे तक विशेष दीवान सजाया जाएगा जिसमें सिख पंथ की महान शख्शियत भाई चमनजीत सिंह जी लाल मुख्य रूप से शिरकत कर राँची की साध संगत को शबद कीर्तन से निहाल करेंगे.इसके अलावा स्त्री सत्संग सभा तथा रागी जत्था भाई भरपूर सिंह जी एवं साथियों द्वारा शबद गायन होगा तथा मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी जेवेन्दर सिंह जी कथावाचन करेंगे.तीनों दीवानों की समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर चलाया जाएगा.

सभा की ओर से आयोजन की तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं.आज सेवादारों ने गुरुद्वारा साहिब के हॉल में खंडी साहिब,सुखासन कक्ष तथा ग्रिलों की साफ सफाई कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया.सत्संग सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी ने शहर के तमाम सिख धर्मावलंबियों से दीवान में हाजिरी भर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करने का आह्वान किया तथा गुरुनानक सेवक जत्था तथा अन्य सभी सेवादारों से हमेशा की तरह बढ़ चढ़ कर सेवा करने की अपील की.

इस मौके पर गुरुनानक सेवक जत्था द्वारा लाइफ सेवर संस्था के सहयोग से 12 अगस्त को गुरुद्वारा साहिब के बेसमेंट में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक रक्तदान शिविर लगाया जाएगा.

Leave a Reply