रांची, झारखण्ड । अगस्त | 18, 2017 :: जेसीआई रांची के 5 सदस्य झारखण्ड चेम्बर चुनाव 2017 में उम्मीदवार है.
जहां टीम मुकुल में अनिल अग्रवाल, राकेश मुरारका, गौतम कुमार एवं मनीष कुमार सराफ है वही टीम रंजीत से अश्विनी राजगढ़िया खड़े हुए है.
जेसीआई रांची के सदस्य अपने संस्था के सभी युवा सदस्यों के लिए बढ़-चढ़ कर अभियान चला रहे है तथा उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग गुट बना कर सहर के व्यापारियों से मिल कर वोट की अपील कर रहे है. जेसीआई रांची से पहले भी कई सदस्य झारखंड चैम्बर के चुनाव में खड़े हुए है और प्रदेश के व्यापारियों के लिए सराहनीय कार्य किये है.
अनिल अग्रवाल, राकेश मुरारका एवं गौतम कुमार जेसीआई रांची के पूर्व में अध्यक्ष रह चुके है और अश्विनी राजगढ़िया सचिव रह चुके है.
सभी ने संस्था के लिए बेहतरीन कार्य किये हुए है.
संस्था में चुनाव को लेकर सदस्यों में काफी उत्साह है और हर सदस्य इन पांचो के जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने-अपने तरह से अभियान चला रहे है.