Latest News खेल झारखण्ड

पांच दिनी शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2017-18 एक सितंबर से मांडर में

रांची, झारखण्ड । अगस्त | 07, 2017 :: युवा विकास क्लब, बुढ़ाखुखरा, मांडर और शहीद एतवा उरांव स्मारक न्यास के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिनी शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2017-18 का उद्घाटन 01 सितंबर को दिन नौ बजे से होगा। टूर्नामेंट छोटानागपुर एथेलेटक्सि एसोसिएशन (सीएए) और झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन (जेएफए) से संबद्ध है। मांडर प्रखंड अंतर्गत बुढ़खुखरा स्थित खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें शामिल होंगी। खेल प्रभारी फ्रांसिस जेवियर खलखो ने बताय कि टूर्नामेंट में रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 18 अगस्त, 2017 है। टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए इंट्री फी पांच हजार रुपए है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म बुढ़ाखुखरा स्थित खलखो टेंट हाउस (मो.- 9661904995 और 9572104027) और रातू रोड, रांची स्थित ट्रेड यूनियन कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। टूर्नामेंट के विजेता को 41 हजार नगद व शिल्ड और उपविजेता को 25 हजार नगद व शिल्ड के अलावा तृतीय, चतुर्थ स्थान पाने वाले टीम को भी पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही मैन ऑफ द मैच और मैच ऑफ द सिरीज, वेस्ट अनुशासित टीम सहित कई अन्य पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

Leave a Reply