रांची, झारखण्ड । अगस्त | 07, 2017 :: युवा विकास क्लब, बुढ़ाखुखरा, मांडर और शहीद एतवा उरांव स्मारक न्यास के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिनी शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2017-18 का उद्घाटन 01 सितंबर को दिन नौ बजे से होगा। टूर्नामेंट छोटानागपुर एथेलेटक्सि एसोसिएशन (सीएए) और झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन (जेएफए) से संबद्ध है। मांडर प्रखंड अंतर्गत बुढ़खुखरा स्थित खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें शामिल होंगी। खेल प्रभारी फ्रांसिस जेवियर खलखो ने बताय कि टूर्नामेंट में रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 18 अगस्त, 2017 है। टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए इंट्री फी पांच हजार रुपए है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म बुढ़ाखुखरा स्थित खलखो टेंट हाउस (मो.- 9661904995 और 9572104027) और रातू रोड, रांची स्थित ट्रेड यूनियन कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। टूर्नामेंट के विजेता को 41 हजार नगद व शिल्ड और उपविजेता को 25 हजार नगद व शिल्ड के अलावा तृतीय, चतुर्थ स्थान पाने वाले टीम को भी पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही मैन ऑफ द मैच और मैच ऑफ द सिरीज, वेस्ट अनुशासित टीम सहित कई अन्य पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
Related Articles
अच्छे कार्यो के लिए आठ समाजसेवी सम्मानित
राची, झारखण्ड | अक्टूबर 05, 2024 :: सामाजिक संस्था शिवा लिंगम मानव सेवा संस्थान,छात्र क्लब ग्रुप एवं विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के संयुक्त तत्वावधान मे सम्मान समारोह का आयोजन चैती दुर्गा मंदिर परिसर भुतहा तालाब परिसर मे छात्र क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा जी के अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। इस मौके पर […]
श्री श्याम मण्डल, राँची के तत्वाधान में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन 23 अगस्त 2019 को
रांची , झारखण्ड | अगस्त | 22, 2019 :: कल दिनाँक 23 अगस्त शुक्रवार 2019 को श्री कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन श्री श्याम मण्डल , राँची के तत्वाधान में किया जायेगा । *मुख्य आकर्षण -* > भव्य श्रृंगार > श्री कृष्ण लीला पर आधारित झाँकी > रजत झूले पर लड्डू गोपाल > सुमधुर संकीर्तन […]
भोजपुरी फ़िल्म मैं बाजीगर का गिरिडीह में मुहूर्त
गिरिडीह, झारखण्ड | सितम्बर | 13, 2018 :: चित्रांश भवन गिरिडीह में गणेश चतुर्थी के दिन भोजपुरी फ़िल्म “मैं बाजीगर” का शुभ मुहूर्त किया गया। मुहूर्त के दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में फ़िल्म निर्देशक डॉ रॉबिन्स कुमार सिन्हा मौजूद थे।फ़िल्म का निर्माण श्री शिखर जी के आर फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले किया […]