Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके राष्ट्रीय

सबसे छोटे फोटोग्राफर कृष गुप्ता की लगी पहली डिजिटल ऑनलाइन फोटो प्रदर्शनी

दिल्ली | अगस्त | 23, 2020 :: विश्व फोटोग्राफी दिवस 19 अगस्त 2020 में की तीन साल के सबसे छोटे फोटोग्राफर कृष गुप्ता की पहली डिजिटल फोटो प्रदर्शनी फोटो एशियन के माध्यम ऑनलाइन प्रदर्शित की गयी। डिजिटल ऑनलाइन फोटो प्रदर्शनी का उदघाटन माननिये मुख्य अथिति आई पी एस श्री मुकेश सिंघ पुलिस महानिरीक्षक, जम्मू और सिविल सर्विसेज ऑफिसर्स इंस्टिट्यूट से श्री श्रीकांत पांडेय जी ने किया। इस ग्रुप फोटो प्रदर्शनी में छत्तीस कलाकार थे और फोटो एशियन के निर्माता श्री नरेश शर्मा और सम्मानित अथितिओं ने सभी कलाकारों को उनके कार्यों के लिए खूब प्रशंसा की। कृष गुप्ता जब दो साल के थे तब से डी एस एल आर कैमरे से फोटोग्राफी करते आ रहे है। कृष के माता पिता दोनों हि प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं और कृष की बड़ी बहिन नैनिका गुप्ता जो सात वर्ष की हैं वह भी फोटोग्राफर है और काफी फोटो प्रदर्शनी भी लगा चुकी हैं। कृष को अपने फैमिली से काफी सपोर्ट मिलता है जिसके कारण कृष के पास फोटोज का संग्रह बना हुआ है जिसमें लैंडस्केप फोटोग्राफी, पीपल फोटोग्राफी, स्ट्रीट फोटोग्राफी, आदि जैसे फोटोज हैं। कृष के फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज भी है और इनके काफी फोल्लोवेर्स भी हैं। कृष को यह कला उनको विरासत में अपने माता पिता से मिली।

Leave a Reply