दिल्ली | अगस्त | 23, 2020 :: विश्व फोटोग्राफी दिवस 19 अगस्त 2020 में की तीन साल के सबसे छोटे फोटोग्राफर कृष गुप्ता की पहली डिजिटल फोटो प्रदर्शनी फोटो एशियन के माध्यम ऑनलाइन प्रदर्शित की गयी। डिजिटल ऑनलाइन फोटो प्रदर्शनी का उदघाटन माननिये मुख्य अथिति आई पी एस श्री मुकेश सिंघ पुलिस महानिरीक्षक, जम्मू और सिविल सर्विसेज ऑफिसर्स इंस्टिट्यूट से श्री श्रीकांत पांडेय जी ने किया। इस ग्रुप फोटो प्रदर्शनी में छत्तीस कलाकार थे और फोटो एशियन के निर्माता श्री नरेश शर्मा और सम्मानित अथितिओं ने सभी कलाकारों को उनके कार्यों के लिए खूब प्रशंसा की। कृष गुप्ता जब दो साल के थे तब से डी एस एल आर कैमरे से फोटोग्राफी करते आ रहे है। कृष के माता पिता दोनों हि प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं और कृष की बड़ी बहिन नैनिका गुप्ता जो सात वर्ष की हैं वह भी फोटोग्राफर है और काफी फोटो प्रदर्शनी भी लगा चुकी हैं। कृष को अपने फैमिली से काफी सपोर्ट मिलता है जिसके कारण कृष के पास फोटोज का संग्रह बना हुआ है जिसमें लैंडस्केप फोटोग्राफी, पीपल फोटोग्राफी, स्ट्रीट फोटोग्राफी, आदि जैसे फोटोज हैं। कृष के फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज भी है और इनके काफी फोल्लोवेर्स भी हैं। कृष को यह कला उनको विरासत में अपने माता पिता से मिली।
Related Articles
लॉन बाल बिमेन फोर्स टीम द्धारा एशियन चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक जीत रांची लौटने पर जोरदार स्वागत
राची, झारखण्ड | फरवरी | 28, 2023 :: 21 से 26 फरवरी तक मलेशिया में संपन्न 14 वीं एशियाई लॉनबॉल चैंपियनशिप में मलेशिया को 17-16 से पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त कर रांची लौटने पर खेल संघ के प्रतिनिधियों एवम खेल प्रतिनिधियो ने विजेता खिलाड़ियों एवम सरहनीय प्रर्दशन कर लौटे खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया […]
पांच दिनी शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट एक सितंबर से
पांच दिनी शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट एक सितंबर से -टूर्नामेंट का फाइनल पांच सितंबर को, 32 टीमें होंगी शामिल -टूर्नामेंट में रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 28 अगस्त, 2022 रांची। शहीद एतवा उरांव स्मारक न्यास के तत्वावधान में पांच दिनी शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2022 का उद्घाटन 01 सितंबर को दिन नौ बजे […]
गुरु पूर्णिमा :: सदगुरु काशीराम शर्मा की प्रतिमा का भव्य श्रृंगार
राची, झारखण्ड | जुलाई | 03, 2023 :: अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में आज दिनांक 3 जुलाई 2023 को गुरु पूर्णिमा उत्सव श्रद्धा एवम भक्ति के साथ आयोजित किया गया । मन्दिर में रजत सिंहासन पर विराजमान सदगुरु काशीराम जी शर्मा की प्रतिमा का भव्य श्रृंगार किया गया । श्री श्याम दरबार के […]