Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

जेसीआइ रांची के समर कैंप का पहला दिन :: बच्चों ने लिया जुम्बा का मजा

रांची, झारखण्ड | मई | 17, 2019 :: आई.ऐ.अस ऑफ़िसरस क्लब  में जेसीआइ के तीन दिवस्य  समर कैंप “अक्कड़-बक्कड़ बम्मे बो” के पहले  दिन बच्चों ने जम कर मस्ती की।यह कैंप १९ मई तक चलेगा, इसमे ७५ प्रति भागी हैं I पहले  दिन कैंप की शुरुआत पैदा रोपण  से हुई।
डॉ. दिशा नारनोली ने बच्चों का फ्री डेंटल चेक उप किया । बच्चों को सबसे ज्यादा मजा ज़ुम्बा डांस  में आया।  आज का विशेष आकर्षण नेहा जैन एवं नैंसी जैन द्वारा  मैडिटेशन क्लासेज  था। बच्चों को बताया गया कि किस प्रकार मैडिटेशन से हम जीवन को और आनंदमई बना सकते हैं ।बच्चों ने कई प्रकार के स्नैक्स , जूस कI लुप्त उठाया  ।  इस मौके पर जेसीरेट रेनू घोड़िया,मीनू जेजानि,आशा मोदी,रीता मोदी,मेघा चौधरी, प्रमिला मुरारका, सीमा अग्रवाल, पायल बजाज, शालिनी माहेश्वरी, स्वीटी मुरारका,नीलम अग्रवाल,रूचि,पायल,श्वेता,आदि उपस्थित थी । यह जानकारी जेसीआइ विमेंस विंग  कि प्रेजिडेंट दीपा बांका ने  दी।

Leave a Reply