रांची, झारखण्ड | मार्च | 30, 2020 :: सामाजिक एवं व्यक्तित्वा विकास की संस्था जेसीआइ, रांची के सौजन्य से लाबेद गांव के परिवारों के बीच खाद्यान्न और आवश्यक सामग्री वितरित की गई जिसमें 100 पैकेट बनाए गए थे ।
प्रत्येक में 2 किलो आलू,10 किलो चावल और 1 किलो दाल थी।
साथ ही प्रशासन द्वारा दिए गए नियम कानून और सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
जरूरतमंदों के लिए तैयार भोजन के 150 पैकेट तैयार किए थे और प्रशासन के सहयोग से सौरभ जालान, अंकित जैन, यश गुप्ता और अभिषेक जैन ने वितरित किए ।
अमित खोवाल ने यह भी सुनिश्चित किया कि जानवरों को भी कुछ खाना खिलाया जाए।
इस कार्य में समिति के
गौरव अग्रवाल,
रॉबिन गुप्ता,
नितेश अग्रवाल,
नीरज पोद्दार,
नवीन गरोडिया,
अभिषेक मोदी,
अतुल मोदी,
विवेक मोदी,
निशांत मोदी,
निखिल पोद्दार,
सौरभ साह,
नवीन गरोदिया और
विक्रम चौधरी।
अमित खोवाल ने संकट खत्म होने तक इस सामाजिक कारण को जारी रखने की योजना बनाई ।
वह संगठन के सदस्यों से धन जुटाने और प्रधानमंत्रि राहत कोष के लिए कुछ सृजन करने की योजना बना रहे हैं ।
अध्यक्ष अमित खोवाल ने डॉ. कुमार विश्वास की बातों से सदस्यों को प्रेरित किय
“तन समर्पित, मन समर्पित और यह जीवन समर्पित,
चाहता हूँ देश की धरती तुझे कुछ और भी दूँ” ।