रांची, झारखण्ड | अप्रैल | 02, 2019 :: गुरूनानक सेवक जत्था द्वारा कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा साहिब में पाँचवां महान गुरमत समागम 6 और 7 अप्रैल 2019 को
गुरुद्वारा श्री गुरूनानक सत्संग सभा द्वारा संचालित जत्था द्वारा वैसाखी पर्व के पुनीत अवसर पर आयोजित इस दो दिवसीय समागम के तहत 6 अप्रैल,शनिवार को रात 8 बजे से 12 बजे तक एवं 7 अप्रैल रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विशेष दीवान सजाए जाएंगे.
इस महान गुरमत समागम में विशेष रूप से शिरकत करने पहुँच रहे
सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई साहिब भाई जितेंदर सिंह जी अरोड़ा (फरीदाबाद वाले) कीर्तन एवं कथा से रांची की साध संगत को निहाल करेंगे तथा गुरुद्वारा साहिब के मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी जिवेंदर सिंह जी कथावाचन करेंगे तथा स्त्री सत्संग सभा एवं गुरु सिंह सभा,मेन रोड के रागी जत्था भाई संदीप सिंह जी एवं साथी द्वारा शबद गायन किया जाएगा.
दोनों दीवानो की समाप्ति पर गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा.
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि आयोजन की तैयारी को लेकर सभा के प्रधान हरविंदर सिंह बेदी द्वारा सेवादारों के बीच जिम्मेवारियां बांटी गई हैं एवं तैयारी अंतिम चरण में है.
गुरु नानक सेवक जत्था ने समूह साध संगत से इन दोनों दीवानों में शामिल होकर बढ़ चढ़कर सेवा करने तथा गुरु घर की खुशीयां प्राप्त करने का आग्रह किया है.
इस उपलक्ष्य में गुरूनानक सेवक जत्था द्वारा रिम्स के सहयोग से 7 अप्रैल,रविवार को गुरुद्वारा साहिब के बेसमेंट में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा.