Breaking News Latest News झारखण्ड

रचनाओं से शिशिर को दी भावभीनी विदाई

रांची , झारखण्ड | सितम्बर | 09, 2019 :: वरिष्ठ साहित्यकार पर्यावरणविद् तथा ध्वनि लाइव के प्रणेता डॉ.शिशिर सोमवंशी जी के प्रोन्नति के साथ विभागीय स्थानांतरण होने को लेकर रांची के कवियों एवं शायरों ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देकर उन्हें विदाई दी तथा उनसे रु ब रु
होकर उनके संघर्षशील व्यक्तित्व की सराहना की।
हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित झारखण्ड मैथिलि मंच के विद्यापति दालान में कवि एवं लोकगायक सदानंद सिंह यादव के संयोजन तथा वरिष्ठ शायर हैरत फरुकाबादी के अध्यक्षता एवं साहित्यकार तथा पत्रकार प्रणव प्रियदर्शी के संचालन में आयोजित भव्य कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ कवयित्री डॉ. सुरेंद
कौर नीलम द्वारा प्रस्तुत ” जब जब सजेगी अदब की महफिल, याद शिशिर को करेंगे,
गुजरे लम्हे महकेंगे” से हुआ।शायर नसीर अफसर ने अजमल सुल्तानपुरी का गीत ”
साथी तुम किस देश चलो गे ,
मेरा साथ कहां तक दो गे ,
तुम भी राही में भी राही ,
अबके बिछड़े कहां मिलो गे ,
तुम भी राही में भी राही।”रेणु त्रिवेदी मिश्रा ने “अब्र उड़ते हैं यहाँ ऐसे ख्यालों की तरह
जैसे छुपता है कहीं चाँद सवालों की तरह” ग़ज़ल प्रस्तुत कर वाह वाही लूटी।संध्या चौधरी ने शिशिर जी के बारे में बोलते हुए कहा की वे सिर्फ एक उम्दा कवि ही नहीं बल्कि अच्छे व्यक्तित्व के धनी हैं।सूरज श्रीवास्तव ने एक गीत, ” दिल किसी का मचल गया होगा
तीर नज़रो से चल गया होगा”। कुमार रजनीश ने “जो वक्त गुजर गया उसे न याद कर,
जिंदगी है बेहद हसीन खुद पे एतबार कर”।..गुमला से आये प्रेम हरि ने “जब जब दिल उदास होता है
तेरा चेहरा मेरे पास होता है” सुनाया। गायिका माधवी मेहर ने “एक प्यार का नगमा है मौजों की रवानी है” गीत प्रस्तुत कर खूब वाह वाही लूटी।कवयित्री स्नेहा राय ने “यूं तो तेरे जाने के बाद भी ,
हम हंसते रहे,
गम का सितम सहते रहे,
पर हम हंसते रहे ” । कवयित्री सीमा चन्द्रिका तिवारी प्रणव प्रियदर्शी सदानंद सिंह यादव राजीव थेपड़ा ने अपनी-अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को चार चाँद लगा दिया।इस अवसर पर डॉ शिशिर सोमवंशी ने अपने व्यक्तिगत स्वभाव की चर्चा करते हुए ” ये जो मेरे लहजे में झल्लाहट है
शायद मेरी सच्चाई की आहट है”सुनाये और सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम के अध्यक्ष हैरत फर्रुखाबादी ने भी अपने ग़ज़ल की प्रस्तुति देकर शिशिर जी को अपने पुत्र तुल्य बताते हुए एक अच्छा इंसान बताया और तरक्की करने की शुभकामना दी।धन्यवाद ज्ञापन झारखंड मैथिली मंच के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद अरुण झा ने किया।

Leave a Reply