नई दिल्ली | अगस्त | 14, 2018 :: “भारत की बात सुनाता हूं ” देश भक्ति कार्यक्रम का समापन श्री सत्य साई ऑडिटोरियम , नई दिल्ली में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आई पी एस अफसर दीपक मिश्रा इस्पेशल डी जी सी अर पी एफ और महशूर गीतकार श्री संतोष आनंद, मिसेस यूनिवर्स श्रीमती माया सिंह भी रहे।
इस कार्यक्रम में बच्चों ने देश भक्ति के कुछ गीत भी पेश किये। अलग अलग संस्थाओं के बच्चों द्वारा नृत्य किये गए। यह कार्यक्रम उन लोगो के नाम था जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए हमारे देश की रक्षा के लिए तत पर तैयार रहते हैं, उन सी आर पी एफ के जवानो को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया और मंच में बुलाया गया।
इस अवसर पर कुछ ऐसे प्रतिभाशाली लोगो को सम्मानित किया गया जो अपने समाज के लिए कुछ अच्छा किया हो। दिल्ली की महशूर फैशन फोटोग्राफर, अभिनेत्री, फोटो पत्रकार, एंटी करप्शन ग्रुप की महिला सचिव और दिल्ली पुलिस की यातायात प्रहरी श्रीमती सीमा गुप्ता को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक पी फांक सिक्युरिटी, नंदिनी फाउंडेशन, प्राइम न्यूज़, परिवर्तन स्कूल और वरिष्ठ पत्रकार श्री अमर आनंद का उद्देश्य देश भक्ति के उन वीर जवानो को लेकर था जो दिन रात हमारी देश की रक्षा करते रहते हैं।