Breaking News Latest News झारखण्ड राष्ट्रीय

प्रख्यात ज्योतिषी डॉ. स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने प्रधानमंत्री जी के शपथ ग्रहण काल की कुंडली बनाकर, विश्लेषण कर बताया, आने वाले सरकार की नब्ज

रांची, झारखण्ड | मई | 30, 2019 :: प्रख्यात ज्योतिषी डॉ. स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने प्रधानमंत्री जी के शपथ ग्रहण काल की कुंडली बनाकर, विश्लेषण कर बताया, आने वाले सरकार की नब्ज.….. अमृत योग, वृश्चिक लग्न, मीन राशि, रेवती नक्षत्र के चतुर्थ चरण, बुध की महादशा के अंतर्गत गुरु की अंतर्दशा, लग्न में पंचमेश गुरु विराजमान, सप्तम स्थान में बुधादित्य योग,
ऐसी कुंडली बन रही है, pm मोदी के शपथ ग्रहण काल की…….
24 घँटे में सर्वोत्तम योग होता है- अमृत योग, इस काल में किये गए कार्य सर्वदा मीठा फल प्रदायी होता है,

Sunil Burman

बृश्चिक लग्न, पहला तो स्थिर लग्न है, जो कि सरकार को स्थिरता प्रदान कर रहा है, बृश्चिक के स्वामी सेनापति मंगल हैं, जो नेतृत्वकर्ता को शौर्य एवं पराक्रम प्रदान कर रहा है,
लग्न में गुरु (पंचमेश) का विराजमान होना, एक न्यायप्रिय, आध्यात्मिकता से परिपूर्ण, कुशलता और सद्बुद्धि से लैस होने को इंगित कर रहा है,
रेवती नक्षत्र के स्वामी बुद्व होने के कारण बुद्धिमता भी प्रदान कर रहा है,
सप्तम भाव में सूर्य-बद्व की युति से बुद्धादित्य योग का निर्माण हो रहा है, जो सरकार के माध्यम से राष्ट्र को सम्मान एवं लाभ भी अर्जित कराएगा,
नवमांश कुंडली में गजकेशरी योग, सम्पूर्ण विश्व में देश का मान बढ़ाएगा, बल्कि कहा जा सकता है, भारत पुनः विश्वगुरु के सिंहासन पर विराजमान भी होगा,N
प्रजा प्रसन्न रहेंगे, अष्टम भाव में अंगारक योग के कारण, युद्ध के भी आसार नजर आते हैं, पर नेतृत्वकर्ता के द्वारा कुशलता पूर्वक घटने से निपट लेने की छमता को भी प्रदर्शित करता है,

Leave a Reply