Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

महेश नवमी पर फैमिली प्रीमियर लीग

राची, झारखण्ड | मई | 31, 2023 ::

महेश नवमी के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष के मनोरंजक कार्यक्रम में फैमिली प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया |
यह एक मजेदार खेलकूद प्रतियोगिता थी इसमें कुल 8 परिवार ग्रुप था ।
प्रत्येक परिवार ग्रुप में कुल 5 ही सदस्य थे, उसमे एक 50+ एवं एक 15 साल से कम होना अनिवार्य था |
इसमें गेम्स तीन राउंड मे खेले गए हैं,

1st राउंड में पिक द ऑब्जेक्ट गेम में 6 फैमिली आगे आई |

सेकंड राउंड में तीन गेम्स खेले गए
फ्लिप द बॉल इन टू द कप,
पासिंग द बॉल विद अंब्रेला ,
बैलेंस द कप विद स्ट्रॉ,
जिसमे तीन फैमिली आई उनके बीच म्यूजिकल चेयर विद ट्विस्ट खेला गया |
इस प्रतियोगिता में
प्रथम रही टीम अनीता साबू एंड फैमिली,
द्वितीय सीमा मालपानी एंड फैमिली एवं
तृतीय इंदु माहेश्वरी एंड फैमिली |

इस कार्यक्रम की संयोजिका विनीता बिहानी, आकांक्षा साबू,पूनम राठी,विनीता चितलांगिया,ममता डागा,मयूर सारडा,धीरेंद्र राठी ने बताया सभी परिवार ने खूब मस्ती की, धमाल किया सभी ने खूब आनंद किया |
महेश नवमी महिला मुख्य संयोजिका निधि बियानी एवं कुमुद लखोटिया का कहना है यह कार्यक्रम को रखने का उद्देश्य एक परिवार मिलजुल कर हर परिस्थिति में आगे जा सकते है |
फैमिली प्रीमियर लीग में महोत्सव संयोजक अंकुर डागा के अलावा राजकुमार मारू, किशन कुमार साबू, शिवशंकर साबू ,श्रीमती संगीता चितलांगिया , अशोक साबू,श्रीमती भारती चितलांगिया , श्रीमती विमला फलोड़, विनय मंत्री, हेमंत माहेश्वरी, आकाश चितलांगिया, मोहित लखोटिया , मनमोहन मोहता, बसंत लखोटिया , प्रभात साबू आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply