राची, झारखण्ड | फरवरी | 04, 2025 ::
गुरु नानक विद्यालय में दिनांक 4.2.25 को कक्षा नर्सरी से द्वितीय तक के छात्रों के लिए अंग्रेजी कहानी सह कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न विषयों जैसे ‘फल, ‘रिश्तो ‘,सपने’ पर कविताएं प्रस्तुत की । जो अत्यंत कर्णप्रिय थी ।नई कवियों ने अपनी अभिव्यक्ति और स्मृति कौशल से दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया । छात्रों का मूल्यांकन, अभिव्यक्ति ,सामग्री ,प्रवाह, उच्चारण और समग्र प्रस्तुति जैसे मंडलों पर किया गया । मेधावी कहानीकारों ने भी अद्भुत एवं प्रेरणादायक कहानियों से सभी को प्रभावित किया । कहानी के विषय थे- टूटा घड़ा ,घमंडी गुलाब इत्यादि । छात्रों की कहानियां नैतिक शिक्षा पर आधारित थी । प्रत्येक कहानी का अपना एक नैतिक मूल्य था ।इस प्रतियोगिता के लिए निर्णायक की भूमिका सुश्री तरवीन कौर, श्रीमती दीपिका भावना लकड़ा, श्रीमती विजयश्री शाहदेव एवं श्रीमती पवन पराशर में निभाई । उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बड़े ही ध्यानपूर्वक सुना और अपना निर्णय सुनाया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर कैप्टन सुमित कौर , उप-प्रधानाचार्य सुश्री सोनिया कौर और मुख्य अध्यापिका श्रीमती हरप्रीत कौर उपस्थित थीं।उन्होंने प्रतियोगियों को बधाइयां दी तथा सभी बच्चों से इस प्रकार के प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया ।