इंग्लैंड sibu soren
Latest News झारखण्ड राष्ट्रीय विदेश

इंग्लैंड विकसित देश है  पड़े लिखे लोग के अध्ययन का ये नतीजा है, संग्रहालय में तस्वीर :  शिबू सोरेन

दिशोम गुरु शिबू सोरेन से मिले छात्र नेता तनुज खत्री इंग्लैंड दौरे से लौट कर साझा किया अनुभव कैंब्रिज विश्वविद्यालय के संग्रहालय में लगी गुरु जी तस्वीर दिखाई

इंग्लैंड विकसित देश है  पड़े लिखे लोग के अध्ययन का ये नतीजा है संग्रहालय में तस्वीर:- शिबू सोरेन

इंग्लैंड sibu soren
रांची, झारखण्ड । नवम्बर | 21, 2017 :: ब्रिटिश हाई कमीशन द्वारा अध्यन कार्यक्रम के लिए चयनित झारखण्ड के छात्र नेता तनुज खत्री लन्दन के 6 दिवसीय दौरे से रविवार शाम को रांची लौटे व
आज दिंनाक 21।11।2017 को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष माननीय शिबू सोरेन से उनके आवास पे मुलाकात की और उन्हें कैंब्रिज विश्वविद्यालय के संग्रहालय में लगी जेएमएम के झंडे के साथ उनकी तस्वीर दिखाई इस पर शिबू सोरेन ने काफी प्रसन्न हुए और कहा की इंग्लैंड के लोग जमीनी स्तर पे काम करतें हैं जरूर उन्होंने कुछ अध्ययन कर के ये तस्वीर और तीर धनुष अपने संग्रालय में लगाया होगा गुरूजी ने कहा की इंगलैंड एक विकसित देश है  और झारखण्ड को और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को लन्दन के म्यूजियम में जगह देना गौरव की बात है
गुरूजी शिबू सोरेन ने तनुज खत्री को इंग्लैंड में झारखण्ड का सफलतापूर्वक प्रतिनिधत्व करने के लिए बधाई और आशीर्वाद दिया और कहा की ये जेएमएम और राज्य के लिए गर्व की बात ।
शिबू सोरन ने इंग्लैंड वसियों को दिया धन्यवाद
शिबू सोरन ने अपनी तस्वीर और झंडे को इंगलैंड(लन्दन) के म्यूजियम में सम्मान के साथ रखने के लिए दिया धन्यवाद
तनुज खत्री ने अपने पुरे 6 दिवसीय दौरे को गुरूजी से साझा किया जिसमे
ब्रिटेन का संसद हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स हाउस ऑफ़ कॉमन्स
ब्रिटिश लाइब्रेरी बीबीसी ऑफिस कैंब्रिज विवि
कॉमन वेल्थ कार्यालय आदि
शिबू सोरेन से मिलने वालों में
युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष तालकेश्वर महतो अनिल पन्ना
अनिल यादव कुलदीप कुंदन आदि शामिल थे ।

Leave a Reply