Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

पौष कृष्ण पक्ष की सफला एकादशी उत्सव अत्यन्त भक्तिमय वातावरण में श्रद्धा सहित आयोजित

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 19, 2022 :: अग्रेसन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में दिनांक १९ दिसम्बर २०२२ को पौष कृष्ण पक्ष की सफला एकादशी उत्सव अत्यन्त भक्तिमय वातावरण में श्रद्धा सहित आयोजित किया गया ।
प्रातः श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र ( बागा ) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर लाल पीला गुलाब , बेला , रजनीगंधा , गैंदा व तुलसिदल से श्री श्याम प्रभु का अनुपम श्रृंगार किया गया साथ ही मन्दिर में विराजमान बजरंगबली एवम शिव परिवार का इस अवसर पर विशेष शृंगार किया गायक।
रात्रि ९:०० बजे श्री श्याम प्रभु के जयकारों के बीच पावन ज्योत प्रज्वलित कर मन्दिर में आए हुए भक्तगण कतारब्रध हो पावन ज्योत में आहुति प्रदान कर रहे थे । श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा गणेश वन्दना के साथ संगीतमय एवम भक्तिमय संकीर्तन का शुभारम्भ किया गया ।
कभी तेरा दामन न छोड़ेंगे हम
दरबार है निराला खाटू के श्याम का
किसने किया श्रृंगार ओ सांवरे
लो आ गया अब तो श्याम मैं शरण तेरी
मोर छड़ी लहराई रे रसिया ओ सांवरे इत्यादि भजनों की धुन पर भक्तगण श्याम गंगा में गोते लगाते रहे । इस अवसर पर श्याम प्रभु को विभिन्न प्रकार के मिष्ठान – फल – मेवा एवम रबड़ी का भोग अर्पण किया गया ।
रात्रि १२ बजे महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गोपी किशन ढांढनीयां, चन्द्र प्रकाश बागला , रमेश सारस्वत , धीरज बंका , सुदर्शन चितलंगिया , बालकिशन परसरामपुरिया , अरुण धनुका , जीतेश अग्रवाल , नितेश केजरीवाल , विकाश पाडिया , अजय साबू , नितेश लाखोटिया का सहयोग रहा ।

Leave a Reply