Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

द रांची प्रेस क्लब में बच्चों ने सीखा क्ले से स्टेच्यू बनाना

राची, झारखण्ड | जुलाई | 16, 2023 :: द रांची प्रेस क्लब द्वारा संचालित फाइन आर्ट्स एकेडमी प्रत्येक रविवार को पत्रकार के बच्चों के लिए पेंटिंग क्लास आयोजित कर रहा है।

बच्चों में पेंटिंग के प्रति रुचि बढ़े इसके लिए झारखंड के मशहूर चित्रकार सह मूर्तिकार दिलेश्वर लोहरा विशेष रुप से बच्चों के बीच मिट्टी और क्ले से किस तरह से स्टेच्यू बना सकते हैं, इसकी जानकारी दिए।
उन्होंने बच्चों के बीच क्ले के माध्यम से एक हाथी का स्टेच्यू बनाकर दिखाया और बताया कि आसानी से छोटे-छोटे बच्चे क्ले से एनीमल्स, बर्ड, फ्लावर आदि बना सकते हैं ।
बच्चों को क्ले से बनाने की प्रैक्टिस भी कराई गई।
मूर्तिकार दिलेश्वर लोहरा को प्रेस क्लब की ओर से कार्यकारिणी सदस्य सह आर्ट् टीचर परवेज कुरैशी ने पौधा देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर फाइन आर्ट्स एकडमी के आध्या प्रिया ,आस्था प्रिया, विवांश वत्स, शिवांश, आमया जयसवाल, आश्रिता,आर्या सभी ने क्ले से स्टेच्यू बनाया।

Leave a Reply