Breaking News Latest News झारखण्ड सिनेमा

खालसा प्रोडक्शन लुधियाना द्वारा पंजाबी मूवी कौर दी टौर प्रदर्शित

राँची , झारखण्ड ।  जुलाई | 18, 2018 :: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा संचालित गुरुनानक सेवक जत्था द्वारा समाज के श्रद्धालुओं को पंजाबी मूवी कौर दी टौर दिखाई गई.

गुरु नानक भवन हॉल में बड़े स्क्रीन पर सोमवार को रात 9:00 बजे से मूवी का प्रदर्शन किया गया.यह मूवी खालसा प्रोडक्शन लुधियाना द्वारा प्रदर्शित की गई.समाज के लगभग 600 श्रद्धालुओं ने यह मूवी देखी जिसमें महिलाओं के गुरु घर के प्रति श्रद्धा से आत्मविश्वास में वृद्धि को बखूबी दर्शाया गया है.खालसा प्रोडक्शन के सरदार हरबंस सिंह एवं सरदार कुलदीप सिंह को सत्संग सभा के मुखी जयराम दास मिढ़ा ने सरोपा देकर सम्मानित किया. इस मौके पर सत्संग सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी,लेखराज अरोड़ा,वेद प्रकाश मिढ़ा,मनीष मिढ़ा,जीवन मिढ़ा,पवनजीत खत्री,आशु मिढ़ा,नवीन मिड्ढा,कमल मुंजाल,रमेश तेहरी,प्रवीण मुंजाल,ईशान काठपाल,रिक्की मिढ़ा,उमेश मुंजाल, समेत सैकड़ों बच्चे महिला एवं पुरुष श्रद्धालु शामिल थे.यह जानकारी सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने दी.

Leave a Reply