रांची, झारखण्ड । फरवरी | 08, 2018 :: आकांक्षा वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित मासिक पत्रिका ‘द प्रोग्रेस ऑफ़ झारखण्ड’ के द्वारा गठित ‘साहित्य सुमन मंच’ की ओर से आज ‘राजकीयकृत मध्य विद्यालय, करमटोली, राँची’ में युवा होते हुए बच्चों (क्लास 6 से क्लास 10 तक के) के बीच हिन्दी/संस्कृत साहित्य पर खुलकर चर्चा हुई.
जानी -मानी साहित्यकार सुमिधा शरण और राजश्री राठी जी ने बच्चों के बीच हिन्दी /संस्कृत साहित्य पर अपने विचार देते हुए बच्चों को भी बोलने का पूरा अवसर दिया. पठन -पाठन से जुड़े कई आवश्यक संसाधनों का अभाव होने के बावजूद भी इस विद्यालय के कई बच्चे साहित्य से जुड़े कठिन प्रश्नों का उतर भी सही से दिए और पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिए .’‘साहित्य सुमन मंच’’ की ओर से इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार में महान विभूतियों की जीवन कथा पर आधारित पुस्तकें उपहारस्वरूप दी गई. स्कूल के प्राचार्य डॉ आर .एस.पांडे और शिक्षक -शिक्षिकाओं का बहुत योगदान रहा कार्यक्रम को सफल बनाने में. कार्यक्रम का संचालन डॉ अनुराधा प्रसाद ने किया. उक्त बातों की जानकारी मिडिया प्रभारी आरती तिवारी जी ने दी, जो इस मौके पर भी उपस्थित थीं.