Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

संत जेवियर्स कॉलेज रांची में करियर उत्थान पर संवाद सत्र

राची, झारखण्ड | मई | 05, 2024 ::

संत जेवियर्स कॉलेज, रांची में कॉलेज के आईक्यूएसी व एनएसएस यूनिट के द्वारा कॉलेज सभागार में विद्यार्थियों को प्रबंधन कोर्स को करियर के रूप में चुनने के लिए एकदिवसीय संवाद सत्र का आयोजन किया|
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में करियर लांचर के झारखण्ड प्रमुख संतोष कुमार उपस्थित थे| सत्र के दौरान वक्ता संतोष कुमार ने छात्रों को करियर में आगे के बेहतर भविष्य के लिए प्रेरक सुझाव दिए और प्रबंधन कोर्स सम्बन्धी कुछ दिशा निर्देशों का भी उल्लेख किया| उन्होंने छात्रों को बताया कि बिना मार्गदर्शन के आपके करियर उत्थान कुछ कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है| इसलिए विद्यार्थियों को मार्गदर्शकों और अपने रूचि विषय को केन्द्र्बिदु बनाकर उस दिशा में चलना चाहिए| सत्र का उद्घाटन कॉलेज के एनएसएस संयोजक डॉ. अनिर्बान गुप्ता ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप उस पड़ाव पर हैं जहां आपको करियर संम्बन्धी जानकारी लेना आवश्यक होता है तभी सफल हो सकते हैं| छात्रों ने भी बताया कि करियर उत्थान के लिए कॉलेज में ऐसे आयोजनों का होना हितकारी व प्रेरक कदम है|
सत्र में कॉलेज के एनएसएस वालंटियर्स व विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे|

Leave a Reply