राची, झारखण्ड | जून | 04, 2023 ::
आरोग्य भारती, रांची ग्रामीण जिला की बैठक जिलाध्यक्ष अनिल महतो की अध्यक्षता में काँके रिंग रोड स्थित राँची-हवेली सभागार में हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण प्रभाकर उपस्थित थे।
बैठक में गाँव-गाँव में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में
प्रांत उपाध्यक्ष डॉ शंभू सिंह,
प्रांत संयोजक मधुमेय-
योग प्रबंधन एवं योग प्रमुख स्वामी मुक्तरथ,
योग शिक्षिका राफिया नाज
आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बैठक में प्रवीण प्रभाकर जी ने आरोग्य-भारती के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए स्वास्थ्य की वास्तविक परिभाषा बताये।
प्रान्तीय मधुमेह-योग प्रमुख स्वामी मुक्तरथ ने मधुमेह को रोकने का प्रबल साधन ध्यान बताये।
उन्होंने कहा पसीना बहाने से मधुमेह नहीं रुकेगा,
जीवन की बढ़ती महत्वाकांक्षा,
बेपटरी पर लाइफ की गाड़ी और
मन को चैन नहीं देना,
इसको ठीक करना होगा।
प्रतिदिन ध्यान करने की आवश्यकता है तभी मधुमेह को रोक पाना मुमकिन होगा।