Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

भागवत की कथा नरकगामी को भी स्वर्ग देती है : पँ दीनानाथ शरण

राची, झारखण्ड | अप्रैल | 01, 2024 ::

भागवत की कथा मृत्यु सिखलाती है और रामायण कथा जीवन जीना बतलाती है, इसलिए भागवत कथा मरने मे कल्याण करती है और मरने के बाद भी कल्याण करती है, परीक्षित और धुन्धकारी इसके उदाहरण है, इतना ही नही रोगी का रोग भी छुट जाता है भक्ति के पुत्र ज्ञान और वैराग्य से हम यह सीखते है, शिव जब कथा सुनने अगस्त के आश्रम मे आए तब शम्भू हुऐ, सुने तो महेश और जब कथा सुन चले तो त्रिपुरारि हो गये , भगवान की लीला और चरित्र मे अन्तर है सती शिव प्रसंग कहता है, जब भगवान शिव अपनी पत्नी सती को न समझा सके तो हम सब अपने पत्नी को न समझा सके तो दुखी न होना, भागवत कथा के प्रंसग के दुसरे दिन कथा मे आचार्य दीनानाथ शरण जी वृन्दावन वाले ने श्री राम जानकी मन्दिर हाउसिंग कालोनी बरियातु के प्रांगन मे कहा कथा आयोजन मे जय सिंह, विभा सिंह, प्रतिमा सिंह वगैरह का सहयोग है.
यह जानकारी पँ रामदेव पांडेय ने दिया.

 

Leave a Reply