Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड राष्ट्रीय

श्री श्याम मण्डल, राँची के सदस्यों द्वारा खाटू धाम में श्री श्याम प्रभु व बजरंगबली को पावन निशान ध्वजा अत्यन्त श्रद्धा व भक्तिभाव से अर्पित

 

 

रांची, झारखण्ड  | मार्च  | 04, 2022 :: श्री श्याम मण्डल , राँची के सदस्यों ने आज दिनाँक 4 मार्च 2022 को खाटू धाम में श्री श्याम मन्दिर में श्री श्याम प्रभु व बजरंगबली को पावन निशान ध्वजा अत्यन्त श्रद्धा व भक्तिभाव से अर्पित किया ।

मण्डल के सदस्य राँची से ये पूजित निशान लेकर रींगस पहुँचे थे ।

आज रींगस में सभी निशानों को स्थापित कर पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया ।

पूजन के पश्चात श्री श्याम प्रभु के जयकारों की बीच सदस्य नाचते गाते श्री श्याम धुन में मदमस्त हो खाटू धाम के लिये चल पड़े ।

16 किलोमीटर के मार्ग में करणी माता होते हुए रंग अबीर गुलाल उड़ाते – ढोलक – डफली व चंग बजाते हुए पैदल चल रहे भक्तों पर मार्ग के दोनों ओर खड़े श्याम प्रेमी पुष्प वर्षा कर रहे थे ।

रात्रि में सभी ने खाटू धाम श्याम मन्दिर में भावपूर्ण वातावरण में पावन निशान अर्पित किये ।

श्री श्याम देव के पावन शीश का दर्शन कर सभी सदस्य भावुक हो जगत कल्याण के लिए श्री श्याम देव से प्राथना की ।

इस यात्रा के पश्चात मण्डल का दल 6 मार्च 2022 को सालासर धाम व झुंझुनू धाम में दर्शन पूजन कर 8 मार्च को राँची पहुँचेंगे ।

इस निशान यात्रा को सफल बनाने में चन्द्र प्रकाश बागला , अजय साबू , धीरज बंका , जितेश अग्रवाल , नितेश अग्रवाल , अंकित मोदी , सुगम सरावगी , मनीषा पोद्दार , सुप्रिया साबू , शशि बागला का योगदान रहा ।

 

Leave a Reply