राँची, झारखण्ड । दिसम्बर | 21, 2017 :: गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी से श्रद्धालुओं का जत्था श्री हरमंदिर साहिब जी, पटना साहिब में प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए आज रवाना हुआ.
सत्संग सभा के 150 श्रद्धालुओं के जत्था ने गुरु घर के सेवक इन्दर मिढ़ा एवं रमेश पपनेजा के नेतृत्व में आज शाम 5 बजे गुरुद्वारा परिसर से हटिया स्टेशन के लिए प्रस्थान किया और शाम 7.20 बजे हटिया पटना ट्रेन से पटना साहिब के लिए रवाना हुआ.
इस जत्थे में 30 बच्चे, 40 पुरुष,80 महिला समेत 150 श्रद्धालु शामिल थे.यह जत्था कल सुबह बजे पटना साहिब पहुंचेगा जहाँ सत्संग सभा द्वारा गुरुद्वारा परिसर स्थित गुरु गोविंद सिंह एकाडमिक स्कूल मे श्रद्धालुओं के ठहरने का इंतजाम किया गया है. जत्था पटना साहिब में श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 351वें पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाली जा रही प्रभातफेरी के अंतिम दिन 23 दिसम्बर को शिरकत करेगा तथा 24 को नगर कीर्तन में एवं 25 को प्रकाश पर्व में शामिल होगा.
26 की रात को जत्था पटना साहिब से ट्रेन द्वारा प्रस्थान कर 27 दिसम्बर को वापस राँची लौटेगा.
सत्संग सभा के सचिव रामकृष्ण मिढ़ा, मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा तथा वार्ड पार्षद सुनीता देवी ने श्रद्धालुओं को माला पहनाकर विदा किया एवं सफल यात्रा की शुभकामनाएं दी.