Breaking News Latest News झारखण्ड

जस्ट डांस अकादेमी मे डांडिया रास का आयोजन

धनबाद | अक्टूबर | 15, 2018 :: मनाईटांड़ स्थित जस्ट डांस अकादेमी मे डांडिया रास का आयोजन किया गया जिसमे 80 बच्चे एवं 30 महिलाओ ने भाग लिया। ईस कार्यक्रम मे बच्चो के साथ-साथ उनके अभिभावक भी बढ़-चड़कर भाग लिया। ऐसा माना जाता है की गरबा और डांडिया जैसे लोकनृत्य से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं। यूं तो डांडिया और गरबा रास गुजरात में ज्यादा लोकप्रिय है, लेकिन देश का कोयला राजधानी कहे जाने वाली धनबाद में भी गुजराती समाज की संस्कृति की झलक साफ देखी जा सकती है. शायद यही वजह है की धनबाद वालों में भी इसका खासा क्रेज देखा जा सकता है। सभी बच्चो
ने जस्ट डांस के कोरेओग्राफर समीर सर के साथ डांडिया के ताल पर थिरके एवं खूब धूम मचाया ।
मौके पर बच्चो के आभिभाबक के साथ-साथ, साकार इंडिया के शिशिर मुसीब, अर्चना कुमारी, प्रगति काला मंच के राजीव मुखर्जी, स्वाति कुमारी, कुसुम देवी, निधि कुमारी, शिल्पी पाल ईत्यादी लोग मौजूद थे।

Leave a Reply