Sunil Burman दैनिक राशिफल
राशिफल

दैनिक राशिफल : दिनांक 29 नवंबर 2018, दिन गुरुवार :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन )

Sunil Burman दैनिक राशिफल

रांची, झारखण्ड । नवंबर | 29, 2018 :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन ) के अनुसार दैनिक राशिफल : दिनांक 29 नवंबर 2018, दिन गुरुवार

मेष- सूर्य नमस्कार करें आत्म बल मिलेगा, मन में उमंग के साथ रहें, नये वाहन के योग बनते हैं,
‘ओम कें केतवे नमः’ का जाप परेशानी को कम करेगा।

वृष- रुके हुवे कार्यों को संपन्न कराने हेतु भाईयों का सहयोग लें सफलता मिलेगी, ब्यापार के
अंदर पुरुषार्थ सफलता प्रदान करायेगा।

मिथुन- आकस्मिक धनागम के योग बनते हैं, निवेष के क्षेत्र से अच्छे लाभ की आशा है, महत्वपूर्ण
संपर्क बिशेष काम को संपनन करायेगा।

कर्क- थोडा ध्यान मेडिटेशन आदि से मन में स्थिरता एवं शांती आयेगी फिर तो सारा दिन का
उपयोग आप कर सकते हैं, मौसम का बदलाव तंग कर सकता है।

सिंह- बाहरी स्थानों से लाभ प्राप्त होगा, दांपत्य जीवन के अंदर कटुता ना आने दें छोटी मोटी
बातों को हंसकर टाल देना ही सही होगा।

कन्या- आज गणपति को लडउू अवशय चढावें मनोवांछित फल की प्राप्ति होने वाली है, प्रेम के क्षेत्र
में भी कोई खास शुभ संदेश मिलेगा।

तुला- दैनिकचर्या से थोडा समय निकालें क्योकि कोई खास आपसे आज नाराज हो सकता है,
बाकी दिन तो आपके अनुकूल है इन्ज्वाय करें।

बृषिचक- दांमपत्य जीवन के अंदर आज आप खास इंज्वाय करेंगे, हलांकि थोडी भाग दौड ज्यादा
रहेगी, याद रखें ब्यवसाय से भी आज आपको खास लाभ मिलेगा।

धनु- कर्म क्षेत्र में यश सम्मान की बृद्धि होगी पिताश्री का चरण स्पर्श करके ही घर से
निकलें, मिलाजुला कर आज आप मस्ती में दिन कटा लेंगे।

मकर- मनोनुकूल दिन ब्यतित होगा आज आप जो भी कार्य करेंगे सिद्धी मिलेगी, ब्यापार में थोडा
खास ध्यान दें, काले कुत्ते को रोटी अवश्य खिला दें रुके कार्य संपन्न होंगे।

कुंभ- बिमारी से निजात मिल जायेगी, बकाये रकम की भी वसूली हो जायगी, ईष्टदेव का स्मरण
करें देखेंगे सारी समस्यायें ठीक हो जायेंगे।

मीन- अध्ययन अध्यापन के क्षेत्र में बिशेष लाभ मिलेंगे, मन मस्तिष्क में शांती का भाव रहेगा,
संतान की ओर से कोई शुभ सामाचार प्राप्त हो सकता है।

———————————————————–

तिथी सप्तमी रात्री 09.54, उपरांत अष्टमी

पक्ष – कृष्ण

मास – अगहन

विक्रम संवत – 2075

शकसंवत – 1940

नक्षत्र – अश्लेशा दिवा 10.20, उपरांत मघा

दिशाशूल – दक्षिण एंव अग्नि की यात्रा ना करें,
आवश्यक हो, तो जीरा ग्रहण कर
घर से निकलें,

राहूकाल – 01.30 से 03.00

चौघडिया मुहूर्त – शुभ — 06.16 से 07.36
चर — 10.17 से 11.37
लाभ — 11.37 से 12.57
अमृत — 12.57 से 02.17

जन्मदिन मंगलम- श् 2 श्
अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ चन्द्र देव ‘‘ हैं।

शुभ व्यवसाय- तरल पदार्थ, पर्यटन, लेखन, सम्पादन, मूद्रण,
तैराकी, दूध, दही, चीनी मिल, कागज आदि।

शुभ दिन- सोमवार, रविवार, मंगलवार, गुरुवार।
शुभ मंत्र- ॐ चं चन्द्राय नमः।
देव- देवाधिदेव महादेव।
आज का व्रत त्योहार/खास- कोई खास नहीं।

————————————————————–

डा. स्वामी दिब्यानन्द (डा. सुनिल बर्मन) 9431108333

Leave a Reply