दैनिक राशिफल
राशिफल

दैनिक राशिफल : दिनांक 28 जुलाई 2017, दिन शुक्रवार ::  ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन )

रांची, झारखण्ड । जुलाई | 28, 2017 :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन ) के अनुसार दैनिक राशिफल : दिनांक 28 जुलाई 2017, दिन शुक्रवार

मेष- बकाये रकम की प्राप्ति होगी, बाहरी स्थानों से लाभ प्राप्त होगा, आध्यात्म के क्षेत्र में उन्नती होगी, शारीरिक बाधा का भी सामना करना पडेगा, दाम्पत्य जीवन में तनाव की स्थिती रहेगी, बाहरी स्थानों से लाभ मिलेग। ,

वृष- संतान की उन्नती के अवसर हैं, किये गये कार्य में सफलता मिलेगी, ऋण भार के कारण परेशान रहेंगे, भााईयों के साथ मेलजोल सफलता की कुंजी है बरकरार रखें, अत्यावशयक खर्च परेशानी का कारण बन सकता है सावधान रहें।

मिथुन- माता के द्वारा लाभ प्राप्त होगा, कर्म क्षेत्र में सम्मान की बृद्धि होगी, कर्मक्षेत्र में सम्मान बढेगा, आय के मार्ग अवरुद्ध होंगे ब्यवस्था बना कर रखें, किये गये प्रयास ब्यर्थ जायेंगे मन खिन्न रहेगा।

कर्क- पराक्रम के कारण सफलता मिलेगी, धार्मिक कार्य में सफलता मिलेगी, गृह निर्माण के योग बनते हैं, अतिथी सत्कार के अवसर मिलेंगे, मन के प्रतिकूल दिनचर्या ब्यतित होगा, जोशहोश् में कमी महसूस करेंगे।

सिंह- संचित धन का सदुपयोग होगा, पैत्रिक संपती के मामले में उन्नती होगी, संतान को कष्ट के कारण मन ब्यथित रहेगा, नौकरी केक्षेत्र में उन्नती के अवसर हैं, प्रियजनों से मुलाकात हर्षप्रद रहेगा।
कन्या- मन में मस्ती का भाव रहेगा, प्रेम प्रणय के क्षेत्र में सफलता मिलेगा, विवक बुद्धि का पचिय देकर वाहवाही बटोरेंगे, योजना सफलीभूत होने से मन में प्रसन्नता होगी, मनोनुकूल स्थानान्तरण परिवार में खुशी प्रदान करेगा।
तुला- शुभ कार्य के पीछे धन खर्च हांेगे, शत्रु के आतंक से मुक्ति मिलेगी, मन का जोर से बिगडे कार्य सम्पादित होंगे, अलावा अस्थिरता की स्थिती बनी रहेगी, पति पत्नी के बीच सामंजस्य की कमी ना होने दें।

बृषिचक- पुरुषार्थ का फल मीठा होगा, अध्ययन के क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा, शत्रु से आतंकित रहेंगे, शारीरिक सुस्ती के कारण कार्य क्षमता में कमी आयेगी, अध्ययन के क्षेत्र में बिशेष लाभ मिल सकते हैं।

धनु- नौकरी में उन्नती होगी, वाहन सुख प्राप्त होगा, मन चैतन्य रहेगा, संतान की प्रगती में बाधा होगी, दाम्पत्य जीवन में खुशी की बहार रहेगी, शरीर में ब्याधी एवं चोट के योग हैं सावधान रहें।
मकर- भाग्योन्नती के अवसर हैं, भाईयों के सहयोग से सफलता मिलेगी, ब्यापार के क्षेत्र में बिशेष ध्यान देने क्ी आवश्यकता है, बुद्धियोग के द्वारा शत्रु के कोप से मुक्ति मिलेगी, मकान जमीन के कार्य में बाधा होने की आशा है उपाय की चेष्टा करें।

कुंभ- आयुष्य लाभ मिलेगा, धन संचय के अच्छे योग हैं, निष्ठापूर्वक अपने जिम्मेदारी को निभायें सफलता मिलेगी, कर्म क्षेत्र में बिशेष लाभ के आसार नजर आते हैं लगे रहें, मौसमी बिमारी की चपेट में आ सकते हैं।

मीन- ब्यापार में लाभ एवं उन्नती का समय है, मन चैतन्य एवं आनन्दित रहेगा, आगमन के कारण परेशानी बढेगी, नौकरी के क्षेत्र में अडचनों का सरमना करना पडेगा, वाहानादि के क्षेत्र में खतरे या हानी के योग बनते हैं।

————————————————————

तिथी – पंचमी दिवा 09.15 पर्यन्त, उपरान्त षष्ठी

पक्ष – शुक्ल

मास – श्रावण

विक्रम संवत – 2074

शकसंवत – 1939

नक्षत्र – उत्तराफाल्गुनी दिवा 08.11 पर्यन्त, उपरान्त हस्त

दिशाशूल – पशिचम एंव नैऋत्य की यात्रा ना करें, आवश्यक हो,
तो दही ग्रहण कर घर से निकलें,

राहूकाल – 10.30 से 12 .00

चैघडिया मुहूर्त – लाभ — 07.35 से 09.28

अमृत — 09.28 से 11.22

शुभ — 01.15 से 03.08

चल — 06.54 से 08.47

जन्मदिन मंगलम- श् 1 श्

अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ सूर्य देव ‘‘ हैं।

शुभ व्यवसाय- सरकारी पदाधिकारी, आभूषण,
अग्नि की सेवा, प्रशासन आदि।

शुभ दिन- रविवार, मंगलवार, सोमवार, गुरुवार।
शुभ रंग- लाल, सफेद, पीला, सुनहरा।
शुभ मंत्र- ॐ सूं सूर्याय नमः।
आज का व्रत त्योहार/खास- श्री नागपंचमी।
——————————————————–

डा. स्वामी दिब्यानन्द (डा. सुनिल बर्मन) 9431108333

http://edirectory.lenseye.co/business-directory/swami-divyanand-dr-sunil-burman/

Leave a Reply