Sunil Burman दैनिक राशिफल
राशिफल

दैनिक राशिफल : दिनांक 26 फरवरी 2018, दिन सोमवार :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन )

रांची, झारखण्ड । फरवरी | 26, 2018 :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन ) के अनुसार दैनिक राशिफल : दिनांक 26 फरवरी 2018, दिन सोमवार

Sunil Burman दैनिक राशिफल
मेष- भाईयों के सहयोग से कोई बिशेष लाभ प्राप्त होगा, ब्यापार के क्षेत्र में थोडी अडचनों के बाद खास
लाभ मिलेगा, मंदिर में सूप दान करना अच्छा रहेगा।

वृष- अचानक कहीं से धन प्राप्ति के योग बनते हैं, अतिथी सत्कार के भी सुअवसर प्राप्त होंगे, जीवन साथी
की थोडी उग्रता का भी सामना करना पड सकता है।

मिथुन- दिनचर्या अत्यंत ही अच्छा रहेगा, राजपाठ में लगे लोगों के लिये तो उत्तम योग बनते हैं, ब्यापार के
क्षेत्र में अच्छा फल मिलेगा।

कर्क- शुभ कार्य के पीछे धन ब्यय होंगे, दैनिक ब्यवसाय के मामले में बिशेष लाभ प्राप्ति के योग बनते हैं,
मन में थोडी मलीनता रह सकती है।

सिंह- चहुंओर लाभ एवं उन्नती का आलम रहेगा, आय एवं लाभ के मार्ग और सुदृढ होंगे, प्रेम प्रसंग के
मामले में उन्नती के योग बनते हैं।

कन्या- नौकरी के क्षेत्र में पदोन्नती के प्रबल अवसर हैं, दाम्पत्य जीवन में प्रेम सामंजस्य का बिशेष भाव
रहेगा, खान पान में सावधानी बरतनी चाहिये।

तुला- भाग्योन्नती के प्रबल अवसर बनते हैं पुरुषार्थ करके लाभ उठावें, पराक्रम के कारण सफलता हाथ
लगेगी, उचित निर्णय के कारण रुके हुवे कार्य बनेंगे।

बृषिचक- आयुष्य लाभ प्राप्त होगा, कुटुंब के माध्यम से भी लाभ प्राप्त होगा, बिद्यार्थियों के लिये भी खास
अवसर है कि अपने क्षेत्र में उन्नती करें।

धनु- मन आनन्दित एवं प्रफुल्लित रहेगा, दैनिक रोजगार के क्षेत्र में बिशेष उन्नती के योग हैं बस आपको
लाभ उठाना है, श्री हरी का स्मरण करते रहें।

मकर- आप शांत रहें शांती नीति को अपनायें देखेंगे शत्रु शांत हो जायेंगे, यदि आपने कहीं लोन की
अर्जी दे रखी है तो वो भी आपका काम तय है।

कुंभ- बिद्यार्थियों के लिये स्वर्णिम अवसर है वे अपने भविष्य के लिये नींव तैयार कर लें, रची गयी सारी
योजनायें धरातल पर नजर आयेंगी यदि आप चाहें।

मीन- माता के माध्यम से कोई बिशेष लाभ मिलेगा, पिता के स्वास्थ्य में अचानक सुधार की आशा की जा
सकती है, स्वरोजगार से जुडे जातकों के लिये भी अच्छा समय है।

—————————————————-
तिथी – एकादषी दिवा 02.35 पर्यन्त, उपरान्त द्वादषी
पक्ष – शुक्ल

मास – फाल्गुन

विक्रम संवत – 2074

शकसंवत – 1939

नक्षत्र – पुनर्वसु रात्री 03.40 उपरांत पुष्यश्श्
दिशाशूल – पूर्व एंव अग्नि की यात्रा ना करें, आवश्यक हो,
तो आईने में चेहरा देखकर घर से निकलें,

राहूकाल – 07.30 से 09.00

चैघडिया मुहूर्त – अमृत — 06.17 से 07.43

शुभ — 09.09 से 10.36

चर — 01.28 से 02.54

लाभ — 02.54 से 04.20

जन्मदिन मंगलम- श् 8 श्
आज का अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ शनिदेव ‘‘ हैं।

शुभ व्यवसाय- लोहा, न्यायालय, कसरत,
तेल उद्योग, गैस, पेट्र®ल, आदि।

शुभ रंग- नीला, सफेद, हरा।

शुभ मंत्र- ॐ शं शनिश्चरायै नमः।
आज का व्रत त्योहार/खास- कोई खास नहीं।

————————————————————–

डा. स्वामी दिब्यानन्द (डा. सुनिल बर्मन) 9431108333

Leave a Reply