Sunil Burman दैनिक राशिफल
राशिफल

दैनिक राशिफल : दिनांक 24 नवंबर 2018, दिन शनिवार :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन )

Sunil Burman दैनिक राशिफल

रांची, झारखण्ड । नवंबर | 24, 2018 :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन ) के अनुसार दैनिक राशिफल : दिनांक 24 नवंबर 2018, दिन शनिवार

मेष- कहीं से अचानक कोई रकम हाथ लगने वाली है उसे बचाकर रखेंगे आवशयक नहीं खर्च करना,
दिलोदिमाग को संतुलित रखें ताकि उचित निर्णय ले सकें।

वृष- मनोबिनोदपूर्ण वातावरण रहेगा, ब्यापार के अंदर थोडी ज्यादा मेहनत करनी पड सकती है, है घूमने
फिरने से मन में बदलाव आयगा।

मिथुन- मांगलिक कार्यों के पीछे धन ब्यय हो सकता है, विलासिता की वस्तुयें की खरीद हो सकती है, बाहरी
स्थानों से लाभ प्राप्त होगा, मौसमी बिमारी के कारण दिन बाधित हो सकता है।

कर्क- किये गये कार्य में सफलता मिलेगी, संतान सही दिशा में अपने कार्य में लगे रहें तो सफलता अवश्य
मिलेगी, हनुमान चालिसा का पाठ श्रेयष्कर रहेगा।

सिंह- आध्यात्मिक उन्नती के आसार नजर आते हैं बस सदगुरु का ध्यान लगाये रखें, भाईयों के सहयोग से
सफलता मिलेगी मेलजोल बना कर चलें।

कन्या- लिये गये बकाये को धीरे धीरे चुकाने की चेष्टा करें ऋण भार में कमी आयेगी, आतिथ्य सत्कार के
अवसर मिलेंगे, काफी सोच समझ के साथ निर्णय लें परिणाम मिलेंगे।

तुला- आयुष्य लाभ मिलेगा, पुरुषार्थ के द्वारा आय एवं लाभ के क्षेत्र में उन्नती होगी, कुरथी का दान करना
अच्छा रहेगा।

बृषिचक- उच्च कल्पनाशिलता का रंग मन मस्तिष्क में छाया रहेगा, जोशो खरोश के साथ कार्य करने के मूड
में रहेंगे, पराक्रम का भाव भी सफलता में सहायक होगी।

धनु- विषाक्त भोजन के कारण परेशानी में पड सकते हैं परहेज करना बेहतर होगा, बाहरी स्थानों के
माध्यम से लाभ मिल सकता है।

मकर- दिनचर्या संतुलित ब्यतित होगा, कर्म क्षेत्र में परेशानी का सामना करना पड सकता है, संतान की
उन्नती के कारण मन हर्षित रहेगा।

कुंभ- मकान वाहन आदि के लाभ प्राप्त होने के योग बनते हैं, नौकरी के क्षेत्र में भी लाभ मिलेगा,
कुल देवता का स्मरण करें सब मंगल होगा।

मीन- धार्मिक कार्य संपन्न होंगे, पराक्रम के कारण सफलता मिलने के योग बनते हैं, बस आप अपने कार्य
करते हैं, कुलदेवता का स्मरण करें।

————————————————————–

तिथी प्रतिपदा दिवा 10.34, उपरांत द्वितिया

पक्ष – कृष्ण

मास – अगहन

विक्रम संवत – 2075

शकसंवत – 1940

नक्षत्र – रोहिणी संध्या 05.32, उपरांत मृगशिरा

दिशाशूल – पूर्व एंव ईशान की यात्रा ना करें,
आवश्यक हो, तो अदरक ग्रहण कर
घर से निकलें,

राहूकाल – 09.00 से 10.30

चौघडिया मुहूर्त – शुभ — 07.33 से 08.54
चर — 11.35 से 12.56
लाभ — 12.56 से 02.17
अमृत — 02.17 से 03.37

जन्मदिन मंगलम- श् 6 श्
अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ नेप्च्यून ‘‘ हैं।

शुभ रंग- सफेद, हरा।

व्रत- सोमवार।

शुभ मंत्र- ॐ चं चंद्राय नमः।
देव- नृसिंहदेव जी महाराज।
आज का व्रत त्योहार/खास- कोई खास नहीं।

————————————————————–

डा. स्वामी दिब्यानन्द (डा. सुनिल बर्मन) 9431108333

Leave a Reply