रांची, झारखण्ड । जनवरी | 15, 2019 :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन ) के अनुसार दैनिक राशिफल : दिनांक 15 जनवरी 2019, दिन मंगलवार
मेष- शौर्य एवं पराक्रम के भाव से मन लैस रहेगा, अपने कामों पर ध्यान कम होगा क्योंकि मन बडा
रोमांटिक रहेगा, ’ओम चं चन्द्राय नमः’ का जाप मन को शांती प्रदान करेगा।
वृष- बेहिसाब के खर्च के कारण मन उद्विग्न रहेगा, शांती नीति का प्रयोग करें शत्रु शांत हो जायेंगे, ’ओम
रां राहवे नमः’ के जाप से सभी प्रकार की शांती होगी।
मिथुन- आज का दिन आपके लिये बिशेष शुभ है किसी विशिष्ट जन के द्वारा कोई बडा काम बन सकता है,
यदि आप कोई पद पर हैं तो वरिय पदाधिकारी से लाभ प्राप्त होगा।
कर्क- खुद को थोडी में मस्ती में लाने का प्रयास करें क्योंकि मन में अवसाद का भाव रहेगा, चोट चपेट से
भी सावधानी की जरुरत है, हनुमान जी की प्रतीमा में सिन्दुर अर्पित करें।
सिंह- थोडी मशक्कत है पर यदि आप दृढतापूर्वक कर्म करते रहें तो भाग्योन्नती के मार्ग आपका बाट जोह
रही है, शौर्य तेज की आभा आपके ब्यक्तित्व को आर निखार प्रदान करेगा।
कन्या- बुद्धि बल से रुके काम का निपटारा होगा, छाती संबधी कोई परेशानी हो सकती है, शौर्य से संपती
हाथ लगेगी किन्तु सुरक्षा का बिशेष ध्यान रखना चहिये, ’ओम कें केतवे नमः’ का जाप अवश्य करें।
तुला- थोडा मेडिटेशन करें मन की अस्थिरता दूर होगी, दिमाग शांत व संतुलित रखें कोई विवेकपूर्ण निर्णय
बडे काम को परिणाम देगा, काले कुत्ते को रोटी खिलावें।
बृषिचक- शौर्य से शत्र पर बिजय प्राप्त करेंगे, जीवनचर्या को ब्यवस्थित करें ताकि खास उम्र के बाद भी कोई
बिमारी परेशान ना करें, दरिद्र नारायण को कंबल दान करने से दोष कटेंगे।
धनु- संतान को प्रोत्साहित करें कि अपने कार्य निष्ठापूर्वक करें ताकि समय पर उन्हें उचित परितोषिक
मिले, धार्मिक यात्रा के भी योग बनते हैं, माता पिता के चरण स्पर्श कर ही दिन का शुभारंभ करें।
मकर- थोडे बहुत अडचनों या मशक्कत से ना डरें जमीन जायदाद के काम बनेंगे, नौकरी पेशा में लगे
जातकों के उपर वरिय अधिकारियों का वरद हस्त बना रहेगा।
कुंभ- छोटी मोटी बातों को भाईयों के बीच तुल ना दें संबध कायम रखने ज्यादा महत्वपूर्ण हैं,
जहां कहीं लाभ प्राप्ति की बात हो आप अपना बेहतर कोशिश करें फल मिलेंगे।
मीन- आकस्मिक धन प्राप्ति की आशा दिखती है, कुटुंब का भी सहयोग मिलता रहेगा, अचल संपती के
लाभ प्राप्त होंगे, बजरंग बली का ध्यान लगाये रहें।
————————————————————–
तिथी नवमी रात्री 07.30, उपरांत दशमी
पक्ष – शुक्ल
मास – पौष
विक्रम संवत – 2075
शकसंवत – 1940
नक्षत्र – अश्विनी दिवा 09.26 पर्यन्त, उपरांत भरणी
दिशाशूल – उत्तर एंव वायब्य की यात्रा ना करें,
आवश्यक हो, तो गुड ग्रहण कर
घर से निकलें,
राहूकाल – 03.00 से 04.30
चौघडिया मुहूर्त – चर — 09.17 से 10.38
लाभ — 10.38 से 11.58
अमृत — 11.58 से 01.19
शुभ — 02.39 से 03.59
जन्मदिन मंगलम- श् 6 श्
अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ शुक्राचार्य ‘‘ हैं।
शुभ व्यवसाय- कंप्यूटर, घड़ी, संगीत, वाद्य यंत्र,
अभिनय, पत्रकारिता, केमीकल्स, आदि।
शुभ रंग- चमकीला सफेद, आसमानी।
शुभ मंत्र- ॐ शुं शुक्राय नमः।
देव- कीर्तार्जून जी महाराज।
आज का व्रत त्योहार/खास- कोई खास नहीं।
————————————————————–
डा. स्वामी दिब्यानन्द (डा. सुनिल बर्मन) 9431108333