Sunil Burman दैनिक राशिफल
Breaking News

दैनिक राशिफल : दिनांक 05 जनवरी 2018, दिन शुक्रवार :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन )

रांची, झारखण्ड । जनवरी | 05, 2018 :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन ) के अनुसार दैनिक राशिफल : दिनांक 05 जनवरी 2018, दिन शुक्रवार

Sunil Burman दैनिक राशिफल

मेष- निर्माण संबधी कार्यों में प्रगती होगी , बच्चे बडी उमंग में रहेंगे, आप अपनी दिनचर्या को
ब्यवस्थित रखने की चेष्टा में रहें।

वृष- बस आप अपने कत्र्तब्यों का पालन निष्ठा पूर्वक निभाते जायें परिणाम बिल्कुल आपके अनुकूल
होंगे, पराक्रम पूर्वक किये गये कार्य सफलता प्रदान करेगी।

मिथुन- मन में चैतन्यता का भाव रहेगा, अच्छे एवं महत्वपूर्ण लोगों का साथ बितेगा हो सकता है उनसे
कोई बिशेष लाभ मिल जाय।

कर्क- मन चेतना को नियंत्रित रखें कोशिश करें कि सारा दिन बिल्कुल मस्ती करते गुजर जाये,
दिनचर्या एवं स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें लापरवाही ना हों।

सिंह- शुभ कार्य के पीछे धन ब्यय होने वाले हैं, यदि आप अपने ब्यवसाय के पीछे थोडी खास मेहनत
करते हैं तो फल भी खास मिलेगा, ’ओम हं हनुमते नमः’ का जाप करें।

कन्या- कोई खास लाभ एवं उप्लब्धी होनी चाहिये, दैनिक ब्यवसाय के क्षेत्र में सफलता है, मन में
प्रसन्नता बनी रहेगी, भगवान भास्कर को स्मरण करें।

तुला- ब्यापार के अंदर थोडी परेशानी का सामना करना पड सकता है गणेश जी को दूर्वा समर्पित करें
कार्य में सिद्धि मिलेगी, बाकी सब मंगलमय ही है।

बृषिचक- दिनचर्या ब्यवस्थित रखें किये गये प्रयास का अनुकूल फल न मिलने से मन में खिन्नता रहेगी,
पर प्रेम रोमांस के क्षेत्र में उन्नती होगी।

धनु- पिता के द्वारा कोई खास लाभ प्राप्त होगा परिवार के सभी बडे जनों का आदर करें,
देखेंगे एक स्वर से आपका गुणगान भी करेंगे।

मकर- मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी दिनचर्या मस्त मस्त ब्यतित होगा, हनुमान जी के कृपापात्र
बने रहें सब बेडा पार हो जायगा, दाम्पतय जीवन में सामंजस्य की थोडी कमी रहेगी।

कुंभ- ऋणभार से निवृत होंगे शायद कुछ अच्छा रकम हाथ लगने की भी उम्मिद है, निष्ठापूर्वक
अपने कर्तब्यों का पालन करते रहें उचीत प्रतिफल मिलेगा।

मीन- बिद्य¨पार्जन के क्षेत्र में बिशेष उन्नती होगी, आगे भी सतत प्रयास करते रहें सब मंगल होगा,
दैनिक ब्यवसाय के क्षेत्र में भी लाभ मिलेगा।
—————————————————————

तिथी – चतुर्थी रात्री 12.09 पर्यन्त, उपरान्त पंचमी
पक्ष – कृष्ण

मास – माघ

विक्रम संवत – 2074

शकसंवत – 1939

नक्षत्र – अष्लेषा दिवा 08.38 उपरांत मघा
दिशाशूल – पशिचम एंव नैऋत्य की यात्रा ना करें, आवश्यक हो,
तो दही ग्रहण कर घर से निकलें,

राहूकाल – 10.30 से 12.00

चैघडिया मुहूर्त – चर — 06.36 से 07.55

लाभ — 07.55 से 09.15

अमृत — 09.15 से 10.34

शुभ — 11.54 से 01.14

जन्मदिन मंगलम- श् 5 श्
अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ बुध देव ‘‘ हैं।

शुभ व्यवसाय- अभियंता पुरातत्व, राजनीति, बीमा, आदि।

शुभ रंग- हरा, खाकी, सफेद।

शुभ मंत्र- ॐ बुं बुधाय नमः।
देव- गणपति जी महाराज।
आज का व्रत त्योहार/खास- कोई खास नहीं।

————————————————————–

 

डा. स्वामी दिब्यानन्द (डा. सुनिल बर्मन) 9431108333

http://edirectory.lenseye.co/business-directory/swami-divyanand-dr-sunil-burman/

Leave a Reply